48 करोड़ की सड़क निर्माण में लापरवाही, श्रद्धालुओं को परेशानी:29 किमी मार्ग पर गड्ढे, कामाख्या धाम जाने वालों को दिक्कत

अयोध्या जिले के मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र में 48 करोड़ 64 लाख 60 हजार रुपये की लागत से बन रही सड़क के निर्माण में लापरवाही सामने आई है। निर्माण एजेंसी ने सड़क किनारे गड्ढे खोदकर छोड़ दिए हैं, जिससे आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। विशेषकर कामाख्या धाम जाने वाले हजारों श्रद्धालुओं को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।यह 29 किलोमीटर लंबी सड़क आदर्श नगर पंचायत कुमारगंज के उसरहन भवानी से शुरू होकर बकचुना गांव तक जाएगी। इसका विस्तार सैदपुर मां कामाख्या धाम और मेधा ऋषि आश्रम तक प्रस्तावित है। सरकार ने इस परियोजना के पहले चरण के लिए 17 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की है। यह जनपद की अब तक की सबसे बड़ी सड़क परियोजना है, जो दो विधानसभा क्षेत्रों को जोड़ेगी और अमानीगंज जैसे पिछड़े क्षेत्र में आवागमन को सुगम बनाएगी। निर्माण कार्य के दौरान सड़क के दोनों ओर खोदे गए गड्ढे खुले छोड़ दिए गए हैं। रात के समय सामने से आ रही गाड़ियों की रोशनी पड़ने पर साइकिल और मोटरसाइकिल सवार इन गड्ढों में गिरकर चोटिल हो रहे हैं, जिससे उन्हें अस्पताल जाना पड़ रहा है। हजारों की संख्या में श्रद्धालु इसी मार्ग से कामाख्या धाम आते-जाते हैं, जिन्हें विशेष रूप से परेशानी हो रही है।स्थानीय निवासियों जैसे उमाशंकर, राजकुमार, विंध्य प्रसाद, देवकीनंदन, नूर मोहम्मद, हयात और बदले आलम ने बताया कि पहले सड़क के दोनों तरफ गड्ढे खोदे जाते हैं और फिर उनमें गिट्टी भरी जाती है। बीच में काम रुक गया था, जिसे स्थानीय लोगों के विरोध के बाद फिर से शुरू किया गया। मार्ग पर ट्रकों सहित बड़े वाहनों के खड़े होने से भी बाइक सवारों को आवागमन में कठिनाई हो रही है।लोगों का कहना है कि निर्माण एजेंसी को पहले सड़क का एक हिस्सा पूरी तरह तैयार करना चाहिए था, उसके बाद दूसरा हिस्सा बनाना चाहिए था। स्कूल आने-जाने वाले छात्र-छात्राओं को भी सबसे अधिक परेशानी हो रही है। स्थानीय लोगों की इन समस्याओं पर अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया गया है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/DqSQoez