47.50 लाख का गबन में बैंक का पूर्व अधिकारी गिरफ्तार:मानसरोवर अर्बन को-ऑपरेटिव सोसाइटी का मामला, पत्नी-बच्चों के खातों में ट्रांसफर किए थे रुपए

लखनऊ की गाजीपुर थाना पुलिस ने मानसरोवर अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक में 47.50 लाख रुपए के गबन के आरोप में बैंक के पूर्व अधिकारी राजीव पांडेय को गिरफ्तार किया है। राजीव पर विभागीय धनराशि में हेराफेरी कर रकम अपनी पत्नी और बच्चों के खातों में ट्रांसफर करने का आरोप है। इंस्पेक्टर राजेश कुमार मौर्या ने बताया कि आरोपी राजीव पांडेय कृष्णानगर एलडीए कॉलोनी सेक्टर-डी के रहने वाले हैं। उनके खिलाफ मानसरोवर अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक की इंदिरानगर शाखा के प्रबंधक आशुतोष मिश्रा ने एफआईआर दर्ज कराई थी। प्रबंधक ने बताया कि राजीव वर्ष 1997 से बैंक की इंदिरानगर शाखा में अधिकारी वर्ग-दो के पद पर कार्यरत थे और 16 सितंबर 2023 तक सेवा में रहे। इस दौरान वह एसीएच क्लीयरिंग, बैंक समाधानीकरण और दैनिक जमा योजना का कार्य देखते थे। जांच में पता चला कि उन्होंने फर्जी दस्तावेज बनाकर ग्राहकों के खातों में हेरफेर की और करीब 47.50 लाख रुपए का गबन किया। आडिट के दौरान गड़बड़ी सामने आई तो जांच में खुलासा हुआ कि राजीव ने गबन की गई रकम अपनी पत्नी और बच्चों के बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Ocqa6gx