4,000 वर्ग मीटर का अवैध निर्माण सील:विकास प्राधिकरण ने ग्राम अढौली में की कार्रवाई, प्रशासन चला रहा अभियान
बुलंदशहर खुर्जा विकास प्राधिकरण ने आज ग्राम अढौली में लगभग 4000 वर्ग मीटर में फैले एक अवैध निर्माण को सील कर दिया। यह कार्रवाई स्थानीय पुलिस बल के सहयोग से की गई, जिसमें सहायक अभियंता, अवर अभियंता और अन्य सहायक स्टाफ मौजूद थे। यह कार्रवाई प्राधिकरण की उपाध्यक्ष डॉ. अंकुर लाठर के निर्देशन में की गई। प्राधिकरण अवैध निर्माण और अवैध कॉलोनियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रहा है।डॉ. लाठर ने आम जनता से अपील की है कि वे बिना मानचित्र स्वीकृति के निर्माण न करें और अवैध कॉलोनियों में भूखंड खरीदने से बचें। यह अपील लोगों को अवैध निर्माण से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए की गई है। प्राधिकरण ने पिछले दिनों भी ऐसी कार्रवाई की है, जिसमें लगभग 25 बीघा में फैली अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया गया था और 18 बीघा अवैध निर्माण पर जेसीबी चलाई गई थी। प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Io98xHb
Leave a Reply