390 किलो बूंदी, 82 किलो कुट्टू का आटा सीज:खाद्य सुरक्षा विभाग ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा में की छापेमारी

गौतम बुद्ध नगर के खाद्य सुरक्षा विभाग ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा में छापेमारी कर 390 किलो बूंदी और 82 किलो कुट्टू का आटा जब्त किया है। विभाग ने कुल 12 नमूने जांच के लिए लैब भेजे हैं। खाद्य सुरक्षा सहायक आयुक्त द्वितीय सर्वेश कुमार ने बताया कि नवरात्रि और दशहरा पर्व के मद्देनजर आम जनता को सुरक्षित और मिलावट रहित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है। छापेमारी के दौरान, नोएडा के गढ़ी चौखंडी में सोनू यादव की लड्डू विनिर्माण शाला बिना पंजीकरण के संचालित पाई गई। यहां से बूंदी का एक नमूना लिया गया और शेष 390 किलो बूंदी जब्त कर ली गई। कुलेसरा के संतोष ट्रेडर्स से रिफाइंड सोयाबीन ऑयल और कुट्टू के आटे का एक-एक नमूना लिया गया, साथ ही 82 किलो खुला कुट्टू का आटा जब्त किया गया। फेस 2 सब्जी मंडी में पीले रंग से रंगे होने के संदेह में 100 किलोग्राम आलू नष्ट कराए गए और उसका एक नमूना भी लिया गया। इसके अलावा, सिरसा स्थित देव डेयरी से पनीर का एक नमूना और दनकौर स्थित सुपर मार्केट से साबूदाना, सेंधा नमक तथा कुट्टू के आटे का एक-एक नमूना लिया गया। विभाग ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/sojhHe8