35 जिला पंचायत सीटों पर ASP उतारेगी प्रत्याशी:संभल में शाहजाद खां ने किया ऐलान, चुनावी तैयारियों का अंतिम चरण
संभल। आगामी जिला पंचायत चुनाव के मद्देनजर संभल जनपद में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में आजाद समाज पार्टी (ASP) ने जिले की सभी 35 जिला पंचायत सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने का ऐलान किया है। यह घोषणा बुधवार रात थाना हयातनगर क्षेत्र के ग्राम बबेना में आयोजित कार्यक्रम के दौरान की गई। पार्टी के जिलाध्यक्ष शाहजाद खां ने बताया कि चुनाव की तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं। अभी तक पार्टी को लगभग 100 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें कई सीटों पर एक से अधिक दावेदारों ने अपनी दावेदारी पेश की है। संगठन स्तर पर इन आवेदनों की जांच के बाद सबसे उपयुक्त और मजबूत उम्मीदवार का चयन किया जाएगा। जनता चाहती है बदलाव शाहजाद खां ने कहा कि जिले की जनता अब परिवर्तन चाहती है और आजाद समाज पार्टी जन आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करते हुए चुनाव में उतर रही है। उन्होंने जोर देकर कहा कि पार्टी समाज के हर वर्ग की आवाज बनकर काम कर रही है और उसका उद्देश्य राजनीति को नई दिशा देना है। समानता और न्याय के लिए पंचायत चुनाव जिलाध्यक्ष ने यह भी बताया कि आजाद समाज पार्टी हमेशा समाज में समानता, न्याय और भागीदारी की वकालत करती रही है। अब यह विचारधारा पंचायत चुनावों के माध्यम से जमीनी स्तर तक पहुंचाई जाएगी। कार्यकर्ताओं से अपील शाहजाद खां ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे एकजुट होकर संगठन के प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता हर गांव और हर वार्ड तक पार्टी की नीतियों और उद्देश्यों को पहुंचाएं। उन्होंने विश्वास जताया कि आजाद समाज पार्टी इस बार जिले में एक नई राजनीतिक ताकत के रूप में उभरेगी और जनता का विश्वास जीतने में सफल होगी। शाहजाद खां ने कहा, “पार्टी हर सीट पर मजबूत उम्मीदवार उतारेगी। हमारा लक्ष्य सिर्फ चुनाव लड़ना नहीं, बल्कि बदलाव लाना है।”
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/B7eiVgs
Leave a Reply