30 सिविल डिफेंस वार्डन को फायर सेफ्टी प्रशिक्षण दिया:बीकेटी में दमकलकर्मियों ने रेस्क्यू-अग्नि सुरक्षा उपकरणों की जानकारी दी

बख्शी का तालाब स्थित सिविल डिफेंस ट्रेनिंग सेंटर में शुक्रवार को विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में गोरखपुर, देहरादून, वाराणसी, लखनऊ, आगरा और कानपुर से आए करीब 30 सिविल डिफेंस वार्डन को प्रशिक्षण दिया गया। बीकेटी फायर स्टेशन के दमकलकर्मियों ने वार्डन को मल्टी डिजास्टर व्हीकल और फायर टेंडर के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षण में आपातकालीन स्थिति में उपयोग होने वाले विभिन्न उपकरणों के बारे में बताया गया। उपकरण के सही इस्तेमाल की विधि बताई दमकलकर्मियों ने प्रत्येक उपकरण के सही इस्तेमाल की विधि और बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान रेस्क्यू ऑपरेशन से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें भी साझा की गईं।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर