30 अक्टूबर को आएगा हरैया ब्लाक प्रमुख का परिणाम:कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अविश्वास प्रस्ताव पर क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने किया मतदान, उच्चतम न्यायालय भेजी गई रिपोर्ट
आजमगढ़ के सगड़ी तहसील अंतर्गत हरैया ब्लॉक पर शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रमुख पद के अविश्वास प्रस्ताव पर फ्लोर टेस्टिंग के तहत क्षेत्र पंचायत सदस्यों का मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई। सदस्य वंदना के अविश्वास प्रस्ताव पर फ्लोर टेस्ट कराया गया। वही शांतिपूर्वक प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए डीएम और एसपी के दिशा निर्देशन में एसपी ग्रामीण चिराग जैन और बड़े अधिकारी बड़े ही मुस्तैदी से निगरानी में जुट रहे। उपचुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के बाद मतदान का रिपोर्ट न्यायालय को प्रेषित की जाएगी और आगामी 30 अक्टूबर को इसका फैसला आएगा। मीडिया से रूबरू होते हुए हरैया ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष सिंह ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि यह समाजवादी पार्टी के लोगों द्वारा षड्यंत्र के तहत फ्लोर टेस्टिंग कराई गई है जिसमें भाजपा समर्थित क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अरविंद जायसवाल और दो मंडल अध्यक्षों ने उन लोगों का सहयोग किया है जिसकी शिकायत उनके द्वारा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से करूंगा। इस फ्लोर टेस्टिंग में हमारी जीत हुई है विरोधी पस्त हुए हैं। जबकि विपक्ष खेमें के कौशलेंद्र सिंह उर्फ मिंटू और आशीष सिंह ने अपनी जीत का दावा किया है। ब्लॉक में है 100 क्षेत्र पंचायत सदस्य आजमगढ़ के हरैया ब्लॉक क्षेत्र में कुल 100 क्षेत्र पंचायत सदस्य कोरम पुरा करने के लिए 51 क्षेत्र पंचायत सदस्यों की जरूरत थी। इस दौरान उपचुनाव प्रक्रिया में कुल 54 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने मतदान किया है। बंद लिफाफे में उच्च न्यायालय भेजा गया परिणाम जिले के डीएम रविंद्र कुमार ने बताया कि बैलेट पेपर से गुप्त मतदान कराया गया मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के बाद तुरंत बाद मतगणना कराई गई। यह समस्त कार्रवाई उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार हो रही है इसलिए मतदान का परिणाम अभी घोषित नहीं किया गया है। परिणाम को सील बंद लिफाफे में उच्च न्यायालय को अग्रिम आदेश के लिए भेजा जा रहा है इसके बाद कोर्ट इस मामले का परिणाम 30 अक्टूबर को जारी करेगा इस अवसर पर जिले के डीएम रविंद्र कुमार एसपी डॉक्टर अनिल कुमार जिले के मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना, एसपी ग्रामीण चिराग जैन सहित बड़ी संख्या में पुलिस और प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/m798OWa
Leave a Reply