3 लोगों ने युवक पर तलवारों से किया हमला:जिला अस्पताल रेफर, सिर पर आई गंभीर चोटें
पीलीभीत के दियोरिया कला थाना क्षेत्र के टेहरी गांव में मंगलवार देर रात एक युवक पर तलवारों से हमला किया गया। प्रेम बाबू नाम का युवक खाना खाकर घर से बाहर गया था। इसी दौरान राजाराम समेत तीन लोगों ने उस पर हमला कर दिया। हमलावरों ने प्रेम बाबू को तलवारों से घायल कर दिया। उसके सिर पर गंभीर चोटें आईं। वह मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ा। आसपास के लोगों ने शोर सुनकर युवक को एंबुलेंस से बिलसंडा सीएचसी पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे पीड़ित की मां शारदा देवी ने पुलिस को शिकायत दी है। उन्होंने बताया कि पुरानी रंजिश के कारण यह हमला किया गया। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। दियोरिया कला थाना अध्यक्ष दिगंबर सिंह ने कहा कि पीड़ित पक्ष की शिकायत मिल गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोषियों को कानून के तहत सजा दिलाई जाएगी। गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस तैनात है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply