29 को निकल सकती है पॉम पैराडाइज की लॉटरी:ईडब्ल्यूएस व एलआईजी फ्लैटों के लिए आवेदनों की स्क्रीनिंग पूरी; एक फ्लैट के लिए 70 दावेदार
देवरिया बाईपास पर निर्मित पॉम पैराडाइज में बनाए गए ईडब्ल्यूएस एव एलआईजी फ्लैटों के लिए 29 सितंबर यानी नवरात्रि की सप्तमी तिथि को ऑनलाइन लॉटरी निकालने की तैयारी है। इन फ्लैटों के लिए आए आवेदनों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। एक फ्लैट के लिए 70 से अधिक दावेदार हैं। 8 हजार 448 आवेदन पत्रों को ई लॉटरी में शामिल किया जाएगा। सबकी ऑनलाइन फीडिंग भी हो चुकी है।
प्राधिकरण की ओर से पॉम पैराडाइज में बनाए गए 120 फ्लैटों के आवंटन के लिए आवेदन निकाला गया था। इसमें ईडब्ल्यूएस के 50 और एलआईजी के 70 फ्लैट शामिल थे। इन 120 फ्लैटों के लिए 9 हजार 335 लोगों ने आवेदन किया। जांच में 887 आवेदन निरस्त
जीडीए की टीम की ओर से की गई जांच में 887 आवेदन निरस्त कर दिए गए। सभी आवेदन ऑनलाइन किए गए थे। जांच के दौरान ऐसे आवेदनों को निरस्त किया गया, जिन्होंने गलत आय प्रमाण पत्र लगाया था। यानी जिन्होंने एलआईजी के लिए आवेदन किया था और 3 लाख रुपये तक का आय प्रमाण पत्र लगा दिया। गलत आय प्रमाण पत्र लगे होने पर आवेदन निरस्त कर दिए गए। इसी तरह किसी ने गलत तरीके से आरक्षण का लाभ लेना चाहा और उससे संबंधित डाक्यूमेंट सही नहीं लगाए तो ऐसे लोगों के आवेदन भी निरस्त कर दिए गए हैं। इसके विपरीत जिनके आय प्रमाण पत्र नहीं लग पाए थे, उन्हें मौका मिला था। एक क्लिक पर हो जाएगा आवंटन पहले इस योजना की मैनुअल लॉटरी कराने की तैयारी थी। लेकिन आवेदनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इसे ऑनलाइन मोड पर करने का निर्णय लिया गया। प्राधिकरण की ओर से इस बात की पूरी तैयारी है कि 29 सितंबर को लॉटरी की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए। पूरा डेटा अपलोड किया जा चुका है। लॉटरी वाले दिन एक क्लिक करने से आवंटियों के नाम सार्वजनिक हो जाएंगे। पहले से आरक्षित हैं 40 फ्लैट
खोराबार टाउनशिप एवं मेडिसिटी योजना के लिए अपनी जमीन देने वाले 40 काश्तकारों के लिए इस योजना में 40 फ्लैट आरक्षित कर दिए गए हैं। जीडीए बोर्ड से भी इसे पास कराया गया है। इनमें ईडब्ल्यूएस के 30 और एलआईजी के 10 फ्लैट शामिल हैं। जानिए क्या है फ्लैटों की कीमत
इन फ्लैटों के लिए यूं ही मारामारी नहीं मची है। ये फ्लैट काफी कम कीमत पर दिए जा रहे हैं। ईडब्ल्यूएस फ्लैट के लिए 5 लाख 40 हजार जबकि एलआईजी फ्लैटों के लिए 10 लाख 80 हजार रुपये कीमत निर्धारित है। एलआईजी फ्लैटों के लिए सालाना 3 लाख से 6 लाख रुपये जबकि ईडब्ल्यएस के लिए 3 लाख रुपये का आय प्रमाण पत्र मांगा गया था। जल्द हो जाएगा आवंटन
जीडीए उपाध्यक्ष आनन्द वर्द्धन ने बताया कि सभी आवेदन पत्रों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। डेटा अपलोड किया जा चुका है। हमारी पूरी कोशिश होगी कि 29 सितंबर को ई लॉटरी करवा ली जाए। फ्लैट की चाबी सीएम योगी आदित्यनाथ के हाथों दिलाने की योजना है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/g2PnY3O
Leave a Reply