28 सितंबर को गाजियाबाद मैराथन में 3000 धावक लेंगे भाग:यशोदा मेडीसिटी ने हाफ मैराथन रन फॉर योर हार्ट की तैयारी के लिए प्रशासन के साथ मीटिंग की

विश्व हृदय दिवस से पहले हृदय स्वास्थ्य और सामुदायिक फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए यशोदा मेडीसिटी ने यशोदा हाफ मैराथन 3का लोगो और मेडल अनावरण किया। इस मौके पर गाजियाबाद प्रशासन के सभी विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। NCR के प्रमुख हॉस्पिटल में से एक यशोदा मेडीसिटी ने सोमवार को यशोदा हाफ मैराथन 3 ‘रन फॉर योर हार्ट’ के तीसरे संस्करण के लोगो, टी-शर्ट और मेडल का आधिकारिक अनावरण किया। यह मैराथन रविवार 28 सितंबर को सुबह 5:30 बजे से आयोजित की जाएगी। गाजियाबाद प्रशासन ने पूरा रूट प्लान तैयार किया इस हाफ मैराथन की तैयारी को लेकर दीपक अग्रवाल आईएएस प्रबंध निदेशक, नाफेड, CDO अभिनव गोपाल, नगरायुक्त गाजियाबाद विक्रमादित्य मलिक, डीसीपी निमिष पाटिल, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के VC अतुल वक्त मौजूद रहे। 1 घंटे तक चली मीटिंग में हाफ मैराथन का रूट मार्च सुरक्षा और अन्य मुख्य बिंदुओं पर प्लान तैयार किया गया। गाजियाबाद प्रशासन ने यशोदा मेडीसिटी की नेतृत्व टीम के साथ मिलकर इस साल के मैराथन का अनावरण किया। बीमारी से बचे लेकिन इलाज से डरे नहीं जीवनशैली को बढ़ावा देने वाली सामुदायिक पहल के महत्व को बताया।यशोदा मेडीसिटी की कार्डियोलॉजिस्ट टीम द्वारा पैनल चर्चा का आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने हार्ट स्वास्थ्य, निवारक देखभाल और आजकल सभी उम्र के समूहों में बढ़ रहे हृदय रोगों के मामलों पर चर्चा की। इस साल 3,000 से अधिक प्रतिभागियों के शामिल होने की उम्मीद है। मैराथन को 4 अलग-अलग श्रेणियों में विभाजित किया गया है, 21 किमी, 10 किमी, 5 Km और 3 किमी की कैटिगरी रखी है। धावकों और इसका शुभारंभ यशोदा मेडीसिटी से होगा और यह एलीवेटेड रोड और राजनगर एक्सटेंशन से होकर वापस यशोदा मेडीसिटी पर ही समाप्त होगी। प्रथम पुरस्कार 11,000 रुपए सामान्य श्रेणियों में प्रतिभागियों की प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहित करने के लिए नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। 21 किमी दौड़ के पुरुष और महिला विजेताओं को 11,000, पहले और दूसरे रनर-अप को क्रमशः 7100, 5100 पुरस्कार मिलेगा, 10 Km दौड़ में 7,100 और पहले व दूसरे रनर-अप को 5,100 और तीसरा स्थान पर आने वाले को 3100 रुपए का पुरस्कार मिलेगा। 5 Km दौड़ में विजेताओं को 5,100 और पहले व दूसरे को 3,100 और तीसरा नंबर पर आने वाले धावक को 2100 का पुरस्कार मिलेगा। स्वास्थ्य प्रति हमेशा अलर्ट रहे डॉ PN अरोड़ा चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर यशोदा मेडिसिटी ने कहा- स्वास्थ्य ही असली संपत्ति है। सभी उम्र वर्गों में हार्ट संबंधी मामलों में वृद्धि के मद्देनजर, हमारा ‘रन फॉर योर हार्ट’ अभियान, जो विश्व हृदय दिवस के साथ जुड़ा है। लोगों को जागरूक करने और रोजाना कम से कम 30 मिनट की शारीरिक गतिविधि करने के लिए प्रेरित करता है। यदि स्वास्थ्य में जबकि कोई परेशानी महसूस हो तो तत्काल चिकित्सक को दिखाएं इसमें बिल्कुल भी तेरी ना करें। सीनियर डॉक्टरों ने कहा कि अत्यधिक नमक का सेवन न करें। यह रहे मौजूद इस मौके पर शुभांग अरोड़ा एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, डॉ. अनिल भट्ट निदेशक हृदय रोग, डॉ. मनीष अग्रवाल निदेशक इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी, डॉ. रचित सक्सेना निदेशक एवं प्रमुख हृदय शल्य चिकित्सा, डॉ. विकास केशरी सह निदेशक हृदय शल्य चिकित्सा, डॉ. अभिनव सिंह चौहान वरिष्ठ बाल चिकित्सा हृदय शल्य चिकित्सा सलाहकार, डॉ. गौरव कुमार वरिष्ठ बाल चिकित्सा हृदय रोग विशेषज्ञ सलाहकार, डोली महाजन और अन्य रहे।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर