26 किमी लंबी तीन सड़कों का होगा चौड़ीकरण:जहांगीराबाद-शिकारपुर सहित तीन मार्गों पर 42 करोड़ होंगे खर्च
बुलंदशहर जिले में जहांगीराबाद-शिकारपुर, सलेमपुर से आंचरू और सतपुरा से पुंडरी कला तक कुल 26 किलोमीटर लंबी तीन सड़कों का चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इस परियोजना पर लगभग 42 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जिससे क्षेत्र के 100 से अधिक गांवों के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। लोक निर्माण विभाग खुर्जा ने जहांगीराबाद-शिकारपुर मार्ग के 10 किलोमीटर से अधिक हिस्से के चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा था। शासन ने इसे स्वीकार करते हुए लगभग 16 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है। इसी प्रकार, विभाग ने सलेमपुर से हुर्थला और मौरोनी से आंचरू तक आठ किलोमीटर से अधिक लंबे मार्ग के चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव भेजा था। इस पर साढ़े 14 करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च करने की स्वीकृति प्रदान की गई है। गांव सतपुरा से पुंडरी कला तक जाने वाले आठ किलोमीटर लंबे मार्ग के सौंदर्यीकरण व चौड़ीकरण के लिए भी 12.70 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा गया था, जिसे शासन ने मंजूरी दे दी है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, तीनों मार्गों के चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण की स्वीकृति मिलने के बाद इनके टेंडर जारी कर दिए गए हैं। जल्द ही इन तीनों सड़कों पर काम शुरू हो जाएगा। टेंडर लेने वाली फर्मों ने भी कार्य शुरू करने की तैयारी तेज कर दी है। ये तीनों मार्ग क्षेत्र के लिए काफी प्रमुख हैं और इन पर 60 से अधिक गांव पड़ते हैं। जहांगीराबाद-शिकारपुर मार्ग को छोड़कर अन्य दो मार्ग अभी तक सिंगल लेन थे, जिनका अब चौड़ीकरण होगा। इस कार्य के पूरा होने से तीन लाख से अधिक लोगों का सफर सुहाना होगा और उन्हें गड्ढों व अन्य दैनिक परेशानियों से राहत मिलेगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/nUoSqHy
Leave a Reply