25 हजार का इनामी पप्पन गिरफ्तार:गैंगस्टर एक्ट में वांछित आरोपी बुलंदशहर से पकड़ा गया

बुलंदशहर में गैंगस्टर एक्ट में वांछित 25 हजार रुपये के इनामी पप्पन को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसे ठंडी प्याऊ रोड से पकड़ा और उसके पास से एक अवैध हथियार भी बरामद किया। यह गिरफ्तारी शुक्रवार शाम को हुई। नगर कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र राठौर ने बताया कि नगर पुलिस ठंडी प्याऊ रोड पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान फरार चल रहे इनामी पप्पन को मौके से दबोच लिया गया। आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा बरामद किया गया है।जांच में सामने आया है कि पप्पन के खिलाफ विभिन्न थानों में कुल छह मुकदमे दर्ज हैं। पिछले साल नगर कोतवाली पुलिस ने उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी। इसी के बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी पप्पन का चालान कर दिया है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Gav8ZAN