24 घंटे पहले नाले में गिरा था बबली:सदर पुलिस ने सीसीटीवी देखा, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा शव
मेरठ निवासी बबली उर्फ बॉबी नशे की हालत में नाले में गिरा था, जिस कारण वह संभल नहीं पाया और डूबने से उसकी मौत हो गई। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जिस वक्त उसका शव नाले से बरामद हुआ, उससे तकरीबन 24 घंटे पहले वह नाले में गिर चुका था। पुलिस के हाथ एक सीसी टीवी कैमरे की फुटेज लगी है। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया। अब एक नजर डालते हैं पूरी घटना पर
सदर बाजार की आबुलेन पुलिस चौकी आबू के नाले पर बनी है। मंगलवार देर रात इस नाले में कुछ लोगों को एक शव उतराता मिला। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। आबूलेन चौकी इंचार्ज विनय कुमार मौके पर पहुंचे और शव को निकलवाने का प्रयास शुरु किया। जेसीबी नहीं मिली तो पुलिस ने लोहे के पाइप की मदद से शव को किसी तरह बाहर निकाला। करीब आधा घंटे बाद ही शव की पहचान हो गई। यह शव रजबन निवासी बबली उर्फ बॉबी का था जो शादी समारोह में कैटरिंग का काम करता था। सोमवार शाम नाले में गिरा था बबली
बबली उर्फ बॉबी के साथ हादसा हुआ था या फिर किसी ने उसको धक्का दिया था। यह जानने के लिए बुधवार सुबह सदर थाना पुलिस उस क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे खंगालने पहुंची। करीब 10 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए लेकिन बबली किसी में नहीं दिखा। एक जगह कैमरे में वह दिखाई दिया हालांकि यह फुटेज कुछ धुंधली थी। वह शाम करीब सवा छह बजे बेगमपुल की तरफ से नाले वाली रोड पर आता दिखाई दिया था। यहां से आगे नहीं मिली कोई फुटेज
जो फुटेज पुलिस के हाथ लगी, उसमें बबली उर्फ बॉबी झूमता हुआ चल रहा है। साफ पता चल रहा है कि उसने शराब पी रखी है। यहां से थोड़ी दूरी पर ही उसकी बॉडी मंगलवार रात नाले में मिली थी। हालांकि वह किसी कैमरे में नाले में गिरता दिखाई नहीं दिया। पुलिस का मानना है कि इसी दौरान वह लड़खड़ाकर नाले में गिरा। अत्याधिक शराब के सेवन के चलते वह नाले से बाहर नहीं निकल पाया और उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंपा
एसएचओ मुनेश कुमार शर्मा ने बताया कि बुधवार सुबह परिवार के लोग थाने पहुंचे थे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और शव परिवार को सौंप दिया। पूछताछ में सामने आया है कि मृतक बबली उर्फ बाबी अपने दो बच्चों एक बेटा व एक बेटी के साथ रह रहा था। दोनों की शादी हो चुकी है। पत्नी काफी पहले चली गई थी। वह शादी समारोह में कैंटरिंग आदि में काम किया करता था।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/lQ9vHbJ
Leave a Reply