21 लाख की वित्तीय अनियमितता:मुजफ्फरनगर में ग्राम पंचायत सचिव निलंबित, डस्टबिन खरीद में गड़बड़ी का आरोप

मुजफ्फरनगर के मोरना क्षेत्र के गांव कम्हेड़ा के ग्राम पंचायत सचिव फैसल अली को निलंबित कर दिया गया है। उन पर 21 लाख रुपये की वित्तीय अनियमितता का आरोप है।16 सितंबर को डीपीआरओ रेनू श्रीवास्तव और एडीपीआरओ धर्मेंद्र कुमार ने गांव का निरीक्षण किया। मुख्य मार्ग पर बने कचरा पात्र टूटे मिले और आसपास गंदगी फैली थी। सचिव फैसल अली ने ई-ग्राम स्वराज पोर्टल के नियमों का उल्लंघन करते हुए पुरानी आईडी से भुगतान किया।वित्तीय वर्ष 2025-26 में पंचम राज्य वित्त आयोग और 15वें वित्त आयोग से मिली राशि में से 17.43 लाख रुपये 1 अप्रैल से 10 सितंबर तक निकाले गए। जांच में पाया गया कि इस राशि से नई कार्ययोजना के किसी भी काम पर भुगतान नहीं हुआ। पूरी धनराशि पिछले वर्षों की आईडी पर खर्च दिखाई गई। डस्टबिन पर 3.68 लाख, मौके पर कुछ नहीं सचिव ने निर्माण कार्यों के इस्टीमेट संबंधित इंजीनियर की बजाय अवर अभियंता से कराए।ग्राम पंचायत में डस्टबिन स्थापना के नाम पर 3.68 लाख रुपये निकाले गए, लेकिन मौके पर कोई डस्टबिन नहीं मिला। डीपीआरओ रेनू श्रीवास्तव ने कहा कि मामले की गहन जांच जारी है और दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। एडीओ पंचायत सदर को जांच सौंपी गई है।फिलहाल फैसल अली को बीडीओ सदर कार्यालय से अटैच किया गया है। उनसे संबंधित कार्यों की पत्रावलियां, कैश बुक और अन्य अभिलेख मांगे गए थे, लेकिन उन्होंने सभी कागजात घर पर रखे होने की बात कही।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर