2 अक्टूबर को शराब की दुकानें बंद रहेंगी:गांधी जयंती पर जिलाधिकारी ने जारी किए आदेश, सभी दुकानदारों को नोटिस

जिलाधिकारी ने 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर जिले की सभी शराब की दुकानें बंद रखने का आदेश दिया है । यह आदेश देसी और विदेशी मदिरा सहित बीयर, भांग और बार अनुज्ञापनों पर भी लागू होगा। जिलाधिकारी बी.एन. सिंह ने बताया कि यह बंदी शराबबंदी लाइसेंस की शर्तों में शामिल है। इस संबंध में सभी दुकानदारों को नोटिस जारी कर सूचित कर दिया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि गांधी जयंती पर अनुज्ञापन शर्तों के अनुसार सभी आबकारी अनुज्ञापन बंद रहेंगे। सभी आबकारी निरीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे क्षेत्र में रहकर यह सुनिश्चित करें कि किसी भी दशा में अवैध मदिरा की बिक्री न हो। उन्हें अवैध अड्डों, संदिग्ध गांवों और ढाबों पर विशेष निगरानी रखने को कहा गया है। यदि कोई दुकान खुली पाई जाती है या अवैध बिक्री होती है, तो संबंधित के खिलाफ तत्काल नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/IY1mNOy