19 साल से ठगी करने वाला शातिर ठग गिरफ्तार:लिफ्ट देने के बहाने करता था वारदात, कार और 8 मोबाइल फोन बरामद

लखनऊ की वजीरगंज पुलिस ने लिफ्ट देने के बहाने लोगों से ठगी करने वाले शातिर ठग मोहम्मद सिराज उर्फ शोएब को गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले 19 वर्षों से ठगी की वारदातों में सक्रिय था और लखनऊ, बाराबंकी व कानपुर में उसके खिलाफ कुल आठ मामले दर्ज हैं। कार में बिठाकर शराब पिलाई, फिर ठगा 98 हजार रुपये पुलिस के अनुसार, आरोपी ने 9 सितंबर को बाराबंकी निवासी रोहित को चारबाग रेलवे स्टेशन के बाहर लिफ्ट देने के बहाने अपनी कार में बैठाया। केजीएमयू छोड़ने की बात कहकर उसे रास्ते में शराब खरीदवाई। ऑनलाइन पेमेंट के दौरान आरोपी ने पासवर्ड देख लिया और मौका मिलते ही आगा मीर ड्योढ़ी पुलिस चौकी के पास पीड़ित को कार से धक्का देकर उतार दिया। इसके बाद आरोपी ने पीड़ित का मोबाइल, अन्य सामान और उसके बैंक खाते से करीब 98 हजार रुपये उड़ा लिए। इस संबंध में पीड़ित ने वजीरगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। CCTV से हुई पहचान, कार समेत गिरफ्तार थाना प्रभारी राजेश त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने CCTV फुटेज खंगालकर आरोपी की पहचान की और उसे रीड हॉल कॉलेज के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक सेकेंड हैंड कार, 2,000 रुपये नकद और 8 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। 19 वर्षों से पेशेवर अपराधी, परिजन कर चुके हैं बेदखल पूछताछ में सामने आया कि सिराज उर्फ शोएब पिछले 19 वर्षों से ठगी कर रहा है। लगातार अपराधों में लिप्त रहने के चलते उसके परिजनों ने उसे घर से बेदखल कर दिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी हर बार जेल जाकर जुर्म कबूल करता है, सजा पूरी कर निकलता है और फिर नए नाम से ठगी शुरू कर देता है। पुरानी कार से रचता था ठगी की साजिश शोएब ने एक सेकेंड हैंड कार खरीदी थी, जिससे वह रेलवे स्टेशन, बस अड्डों और अस्पतालों के बाहर लोगों को लिफ्ट देने का झांसा देता था। भरोसा जीतने के बाद वह कभी शराब पिलाकर, तो कभी नशीली चीजें खिलाकर लोगों से पासवर्ड और निजी जानकारी हासिल करता और फिर उनके खातों से पैसे साफ कर देता। पुलिस अब नेटवर्क की कर रही पड़ताल पुलिस अब आरोपी के अन्य साथियों और गिरोह की कड़ियों को जोड़ने में जुटी है। साथ ही, यह भी जांच की जा रही है कि उसने अब तक कितने लोगों को अपना शिकार बनाया।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/QGzrZF9