19 अक्टूबर को 14वां बस्ती मैराथन:फिटनेस और जागरूकता का संदेश देंगे प्रतिभागी

बस्ती में नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ द्वारा 14वां बस्ती मैराथन आगामी 19 अक्टूबर, रविवार को आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन पिछले 13 वर्षों से जिले में खेल और सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा दे रहा है। मैराथन अब जिले की पहचान राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचा चुका है।मैराथन से पहले, स्वास्थ्य और पर्यावरण जागरूकता के लिए “संडे ऑन साइकिल” कार्यक्रम आयोजित होगा। यह यात्रा 5 अक्टूबर, रविवार को सुबह 7 बजे राजकीय इंटर कॉलेज से शुरू होकर अमर शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम तक जाएगी। इसमें शहर के गणमान्य नागरिकों और बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के शामिल होने की उम्मीद है। प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र भी दिए जाएंगे। मुख्य मैराथन दौड़ 19 अक्टूबर को शास्त्री चौक से प्रारंभ होगी। आयोजकों के अनुसार, इस बार लगभग पाँच हजार प्रतिभागियों के शामिल होने की संभावना है। प्रतियोगिता में महिला और पुरुष वर्ग के लिए अलग-अलग पुरस्कारों की व्यवस्था की गई है, जिसमें वयस्क और विद्यार्थी दोनों को भाग लेने का अवसर मिलेगा।इस मैराथन के लिए पंजीकरण पूरी तरह निशुल्क है। 14 वर्ष से ऊपर का कोई भी इच्छुक व्यक्ति इसमें हिस्सा ले सकता है। आयोजकों ने बताया कि यह मैराथन केवल एक खेल आयोजन नहीं, बल्कि जिले की एकजुटता और उत्साह का प्रतीक है। प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए भावेश पाण्डेय ने कहा कि बस्ती मैराथन युवाओं और नागरिकों की मेहनत से शुरू हुआ था और अब यह पूरे जिले की पहचान बन गया है। उन्होंने सभी नागरिकों से इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग करने का आग्रह किया।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Vo5N9Uy