18 अक्टूबर से बटेश्वर मेला, तैयारी पूर्ण:आगरा जिला पंचायत की हुई बैठक, विकास कार्यों पर हुई चर्चा
आगरा जिला पंचायत सभागार, बालूगंज में एक अहम बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें विकास योजनाओं की प्रगति और आगामी श्री बटेश्वरनाथ मेले की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया ने की। उन्होंने बताया कि इस वर्ष बटेश्वर मेला 18 अक्टूबर से 9 नवम्बर तक भव्य रूप में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान दीपोत्सव, यमुना आरती, रामलीला-रासलीला, लोकगायन, मिनी मैराथन, कबड्डी, वॉलीबॉल, क्रिकेट टूर्नामेंट, दंगल और अखिल भारतीय कवि सम्मेलन जैसे आयोजन किए जाएंगे। पशु मेले का पंजीकरण 14 अक्टूबर से शुरू होगा। बैठक में खेल और आधारभूत विकास कार्यों की भी समीक्षा की गई। बताया गया कि जोगरा खुर्द, जैतपुर कलां, किरावली और एत्मादपुर में मिनी स्टेडियम का निर्माण कार्य जारी है। इसके अलावा 15 नए क्रीड़ा स्थल भी बन रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कें, नालियाँ, शौचालय और जलाशयों का सौन्दर्यीकरण तेजी से हो रहा है। जिला पंचायत, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गड्ढामुक्त सड़कों के अभियान में भी सहयोग कर रही है। महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत बैठक में स्वयं सहायता समूहों को बढ़ावा देने और प्रधानमंत्री लखपति दीदी योजना को गति देने पर ज़ोर दिया गया। साथ ही, हर महीने सघन वृक्षारोपण करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में जीएसटी (2.0) सुधार को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद देते हुए एक प्रस्ताव पारित किया गया। जिला पंचायत का मानना है कि इससे लोगों की बचत बढ़ेगी, क्रय शक्ति मजबूत होगी और औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। अंत में डॉ. मंजू भदौरिया ने सभी से अपील की कि हम सब मिलकर स्वदेशी वस्तुओं को अपनाएं और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में भागीदारी निभाएं। बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, सांसद राजकुमार चाहर, कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य, योगेन्द्र उपाध्याय, पूर्व विधायक डॉ. राजेंद्र सिंह, राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति, महिला आयोग अध्यक्ष बबीता चौहान, राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन और नवीन जैन समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/NcusedT
Leave a Reply