17 रेलकर्मी संरक्षा में योगदान के लिए सम्मानित:प्रयागराज मंडल रेल प्रबंधक ने नकद व प्रशस्ति पत्र दिए

प्रयागराज मंडल रेल प्रबंधक रजनीश अग्रवाल ने संरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 17 कर्मचारियों को सम्मानित किया। मंगलवार को डीआरएम कार्यालय के ‘संकल्प सभागार’ में आयोजित एक समारोह में इन सभी कर्मचारियों को नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इन कर्मचारियों ने विभिन्न घटनाओं जैसे हॉट एक्सल, फ्लैट टायर, हैंगिंग पार्ट, हैवी ब्रेक बाइंडिंग, स्प्रिंग ब्रोकन, असामान्य आवाज और यात्री के ट्रेन से गिरने जैसी स्थितियों पर त्वरित कार्रवाई कर संभावित हादसों को टाला। उनकी सतर्कता और समय पर हस्तक्षेप से बड़ी दुर्घटनाएं रोकी जा सकीं। इस अवसर पर डीआरएम रजनीश अग्रवाल ने कर्मचारियों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए समय रहते सतर्कता दिखाई, जिससे संभावित दुर्घटनाओं को रोका जा सका। उन्होंने कर्मचारियों को भविष्य में भी इसी तरह बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया और सुरक्षित रेल संचालन को सबकी जिम्मेदारी बताया। सम्मानित होने वाले 17 कर्मचारियों में विभिन्न विभागों के पॉइंट्समैन, ट्रेन मैनेजर, स्टेशन मास्टर, लोको पायलट और सहायक कर्मचारी शामिल थे। सम्मानित होने वाले कर्मी … इनमें पॉइंट्समैन, शंकरगढ़ आनंद नारायण पटेल, ट्रेन मैनेजर (गुड्स),डीडीयू बुंदेल कुमार चौधरी, ट्रेन मैनेजर न्यू कानपुर विवेक कुमार, स्टेशन मास्टर भदान अभिषेक सिंह, ट्रेन मैनेजर (गुड्स) डीडीयू वकील यादव और प्रिंस कुमार आनंद, स्टेशन मास्टर पसहीकलां मुकेश कुमार यादव, पॉइंट्समैन कोसमा राजीव कुमार, पॉइंट्समैन सरसोग्राम सुजीत गोस्वामी, स्टेशन मास्टर इरादतगंज अमन कुमार सिंह, लोको पायलट प्रयागराज छिवकी अशोक कुमार पटेल, सहायक लोको पायलट प्रयागराज छिवकी राज कुमार मौर्या, सहायक कैवै मानिकपुर धर्मेंद्र कुमार और संदीप कुमार, सहायक कैवै कानपुर प्रेम राज और मो. अहसान, तथा सहायक कैवै प्रयागराज रविंद्र कुमार शामिल हैं। कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) मो. मुबश्शिर वारिस, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी यूसी शुक्ला, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (समन्वय) आकांशु गोविल सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी और निरीक्षक भी उपस्थित रहे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/JZw7Vnx