16 करोड़ की प्रॉपर्टी डील में संदिग्ध भूमिका:झांगुर के करीबी मोहम्मद अहमद को एटीएस ने किया तलब
बलरामपुर आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) ने अवैध धर्मांतरण के मास्टरमाइंड झांगुर उर्फ जलालुद्दीन के करीबी मोहम्मद अहमद को 13 अक्टूबर को पूछताछ के लिए तलब किया है। अहमद को महाराष्ट्र के पुणे में 16 करोड़ रुपए की एक प्रॉपर्टी डील में संदिग्ध भूमिका के लिए बुलाया गया है। जांच एजेंसियों के अनुसार, अहमद का नाम सीधे तौर पर एफआईआर में दर्ज नहीं है, लेकिन वह झांगुर के बेहद करीबी माने जाने वाले नीतू रोहरा और नवीन रोहरा के साथ इस प्रॉपर्टी डील में हिस्सेदार रहा है। एजेंसियों को संदेह है कि इस संपत्ति में झांगुर के नेटवर्क की आर्थिक गतिविधियों से जुड़ा कोई महत्वपूर्ण सुराग छिपा हो सकता है। झांगुर के खिलाफ जारी जांच में कई आर्थिक लेनदेन और संपत्तियों की खरीद-फरोख्त पर नजर रखी जा रही है। फिलहाल मोहम्मद अहमद की भूमिका को लेकर जांच जारी है। एटीएस सूत्रों का कहना है कि आने वाले दिनों में इस मामले में और भी लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। अवैध धर्मांतरण का मास्टरमाइंड जलालुद्दीन उर्फ झांगुर को एटीएस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इस मामले में झांगुर की सहयोगी नीतू रोहरा, नवीन रोहरा, झांगुर का बेटा, भतीजा और गैंग के अन्य अभियुक्तों को भी एटीएस ने गिरफ्तार किया है। इसके अतिरिक्त, झांगुर के मधपुर स्थित सरकारी जमीन पर बने अवैध कोठी को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया था।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/RxAO7iQ
Leave a Reply