15 साल की बेटी से रेप का आरोपी पिता गिरफ्तार:बोला- बहक गया था,गुनहगार हूं..मुझे सजा दो; मेडिकल जांच में प्रेग्नेंट निकली लड़की

मुरादाबाद पुलिस ने अपनी सगी 15 साल की बेटी से रेप के आरोपी भूसा ठेकेदार को अरेस्ट कर लिया है। पकड़े जाने के बाद आरोपी पुलिस के सामने गिड़गिड़ाने लगा। बोला- मैं हवस में अंधा हो गया था। मुझे सजा दो। मुझे जेल भेज दो। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके मेडिकल के लिए भेजा है। उधर, पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराया, जिसमें उसके गर्भवती होने की पुष्टि हुई है। पुलिस अब पीड़िता का अल्ट्रासाउंड और दूसरी जांचें कराएगी। आरोपी को कोर्ट से कड़ी से कड़ी सजा मिल सके इसके लिए आरोपी का DNA सैंपल भी जांच के लिए भेजा जाएगा। किसी को पता न चले, इसलिए बेटी का स्कूल भी छुड़वा दिया मुरादाबाद में 15 साल की बेटी से उसके पिता ने रेप किया था। मामला ठाकुरद्वारा से सटे एक गांव का है। लड़की ने रविवार को मां के साथ ठाकुरद्वारा थाने पहुंचकर इसकी शिकायत की थी। पीड़िता ने पुलिस को बताया था कि उसका पिता उसके साथ तीन महीने से रेप कर रहा था। जिससे वह प्रेग्नेंट हो गई है। पीड़िता ने बताया कि मां के जाने के बाद वो अपने 5 भाई-बहनों के साथ पिता के घर में रह रही थी। भाई-बहनों में वह सबसे बड़ी है। गांव के सरकारी स्कूल में 8वीं में पढ़ती थी। लेकिन मां के घर से चले जाने के बाद एक रात पिता ने उसके साथ जबरन रेप किया फिर यह सिलसिला आए दिन शुरू हो गया। गांव में किसी को पता न चल जाए इसलिए स्कूल जाना भी छुड़वा दिया। घर में कैद कर दिया। 3 महीने पहले पत्नी को तलाक देकर घर से निकाला ठाकुरद्वारा के एक गांव में एक भूसा ठेकेदार (50) अपने परिवार के रहता है। उसके परिवार में पत्नी और 6 बच्चे हैं। 3 महीने पहले ठेकेदार ने अपनी पत्नी को तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया। बच्चे अपने पास रख लिए। ठेकेदार की सबसे बड़ी बेटी की उम्र करीब 15 साल है। बाकी बच्चे उससे छोटे हैं। सबसे छोटे बेटे की उम्र करीब 3 साल है। रेप का विरोध करने पर बेटी को बेरहमी से पीटा ठेकेदार की बेटी रविवार को मां के साथ ठाकुरद्वारा कोतवाली पहुंची थी। उसने पुलिस को बताया था कि मां के जाने के बाद एक-दो दिन तक सब कुछ ठीक रहा। एक दिन नशे में धुत होकर घर आए पिता ने उससे खाना देने को कहा। उसने रात में पिता को खाना गरम करके दिया। इसके बाद पिता ने उसे पकड़ लिया और जबरन उसके साथ रेप किया। रोने-चिल्लाने पर उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। बेरहमी से पिटाई भी की। मुंह खोलने पर छोटे भाई की गर्दन उड़ाने की धमकी दी बेटी ने बताया- पिता ने मुझे धमकाया कि अगर रेप के बारे में किसी से भी कुछ कहा, तो तेरे सबसे छोटे भाई की गर्दन चाकू से काट दूंगा। इसके बाद मेरा स्कूल जाना भी बंद करा दिया, जिससे मैं किसी से मिलजुल न सकूं। इसके बाद से पिता मुझसे आए दिन रेप करने लगे। प्रेग्नेंट होने पर लड़की ने मां को बताई आपबीती लड़की ने बताया- शनिवार रात करीब 12.30 बजे पिता घर आए। उन्होंने फिर से मेरे साथ रेप किया। रात में जब वह सो गए, तो मैंने मौका पाकर पिता के फोन से ही अपनी मां को कॉल कर दिया। मां को पूरी आपबीती बताई। यह भी बताया कि मैं प्रेग्नेंट हो गई हूं। रविवार सुबह यह बात पता चलते ही पिता सबसे छोटे 3 साल के बेटे को लेकर घर से भाग गया। पत्नी से बोला- मेरा भी शोषण किया, रिश्तेदारों से हलाला कराया लड़की की मां ने पुलिस को बताया- मेरे पति ने मुझे धमकी है। उसने कहा है कि कि तूने पुलिस में शिकायत की तो तेरे बच्चे की गर्दन काट दूंगा। मैं पति की हरकतों से परेशान हो चुकी हूं। वह आए दिन शराब पीकर मारपीट करता था। कुछ दिन पहले उसने तीन तलाक दे दिया था। उस वक्त कुछ रिश्तेदारों ने हलाला कराने के बाद फिर से हम दोनों की शादी करा दी थी। लेकिन, 3 महीने पहले उसने नशे की हालत में फिर से तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। वह उनके साथ हमेशा से बुरा बर्ताव करता रहा है। उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। थाना प्रभारी ठाकुरद्वारा संजय कुमार पांचाल ने बताया- पीड़िता का मेडिकल कराया गया है, जिसमें उसके गर्भवती होने की पुष्टि हुई है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने रेप की बात कबूल करते हुए अपनी करतूत पर अफसोस जाहिर किया है। उसे जेल भेजा जा रहा है। पुलिस पीड़िता का अल्ट्रासाउंड और दूसरी मेडिकल जांचें कराएगी। आरोपी का DNA सैंपल भी लिया जाएगा, ताकि उसे कोर्ट से सख्त से सख्त सजा दिलाई जा सके।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर