15 लाख रुपये की BSNL की कॉबर केबल चुराई:आगरा पुलिस ने किया 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार, हाइड्रा से निकाली थी केबल
आगरा में BSNL के कॉपर केबल चुराने वाले 8 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 325 मीटर कॉपर केबल की कीमत लगभग 15 लाख रुपये बताई जा रही है। चोरों के पास से हाइड्रा,मोबाइल फोन, ब्लेड, गंडासा, आरी आदि बरामद किए गए हैं।
थाना रकाबगंज में BSNL के एसडीओ(टैक्स) ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 20-21 सितंबर की रात को बालूगंज में चीलघर चौराहे से पीडब्ल्यूडी तिराहे के बीच में 1200 पैएर की यूजी कॉपर केबल डाली गई थी, जिसकी लंबाई लगभग 325 मीटर है। इसे रात में ही चुराकर ले गए।
पुलिस ने चोरों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया। 22 सितंबर को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आगरा केसर होटल के पास मजार के पीछे से 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से हाइड्रा, कॉपर केबल, 6 मोबाइल फोन, ब्लेड, गंडासा, आरी, लकड़ी का गट्टा आदि बरामद हुए हैं। केबल के 27 टुकड़े किए
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि 20-21 सितंबर की रात एक लाला नाम का ठेकेदार मिला। खुद को उसने BSNL का ठेकेदार बताया। सभी को लेकर वो चीलगढ़ चौराहे पर पहुंचा। हाइड्रा से केबल निकलवाई गई। उसके 27 टुकड़े किए गए। केबल के टुकड़ों को झाड़ियों में छिपाकर रख दिया। 22 सितंबर को वे लोग ठेकेदार के साथियों के साथ केबल बेचने जा रहे थे। हाइड्रा मैनपुरी से लाई गई थी। यह हुए गिरफ्तार
मो. फैसल, राघवेंद्र कुमार, मो. वाहिद, मो. मुस्लिम, मो. शाहिद, आमिर, सागर और मो. असलम। नई दिल्ली निवासी लाला की पुलिस तलाश कर रही है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply