15 दिन से लापता युवक का कंकाल खेत में मिला:सीतापुर में शटरिंग मजदूर की पहचान कपड़ों से हुई, जांच में जुटी पुलिस

सीतापुर के मानपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक गन्ने के खेत से 15 दिन से लापता युवक का कंकाल बरामद हुआ। खेत में चारा काटने पहुंचे ग्रामीणों ने अचानक हड्डियों को देखा तो उनके होश उड़ गए। सूचना मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। घूरीपुर मजरा कटिया निवासी ललित कुमार (23) पुत्र भजनलाल पासी बीते 5 सितंबर से रहस्यमय तरीके से लापता था। परिजन उसकी तलाश में दर-दर भटकते रहे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। शुक्रवार दोपहर बाद बराती गांव के पूरब स्थित गन्ने के खेत में ग्रामीणों ने कंकाल के पास पड़े कपड़े देखकर पहचान की। परिजनों को सूचना दी गई तो उन्होंने कपड़ों से मृतक की शिनाख्त की। बेटे का कंकाल देखकर परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। परिजनों के मुताबिक ललित मेहनत-मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। वह शटरिंग का काम करता था और उसका स्वभाव सरल था। अचानक इस तरह मौत से पूरा परिवार सदमे में है। आसपास के ग्रामीणों में भी घटना को लेकर दहशत और सनसनी फैल गई है। थाना प्रभारी मानपुर मुकेश कुमार ने बताया कि फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है और जल्द ही घटना की सच्चाई सामने लाई जाएगी। अचानक खेत से कंकाल मिलने की खबर से पूरे इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है। ग्रामीणों का कहना है कि घटना रहस्यमय है और इसके पीछे हत्या की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। पुलिस का कहना है कि बहुत जल्द मामले का खुलासा कर दोषियों को बेनकाब किया जाएगा।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर