14 महीने के बच्चे की केमिकल पीने से मौत:अलीगढ़ के गोंडा में हुआ हादसा, चांदी साफ करने वाला था केमिकल
अलीगढ़ के कस्बा गोंडा में एक दुखद घटना सामने आई है जहां चांदी साफ करने वाला केमिकल पीने से 14 महीने के एक बच्चे की मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार को शाम करीब 6:30 बजे हुई, जब बच्चा अपने पिता की स्वर्णकार की दुकान पर था। कस्बा गोंडा के मेन मार्केट में ललतेश बाष्णेय की स्वर्णकार की दुकान है। करवा चौथ के त्योहार के कारण दुकान पर काफी भीड़ थी। ललतेश चांदी के आभूषण साफ कर रहे थे। इसी दौरान उनके 14 महीने के बेटे ने गलती से चांदी साफ करने वाला केमिकल पी लिया। केमिकल पीने के तुरंत बाद बच्चे को डॉक्टर के पास ले जाया गया। हालांकि, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत की खबर से पूरे बाजार में सन्नाटा छा गया। मृतक बच्चा ललतेश का इकलौता बेटा था। उसकी एक 3 साल की बड़ी बहन भी है। इस घटना से परिवार में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/GMOR6N7
Leave a Reply