14 दिन में रेप के दोषी सौतेले पिता को आजीवन-कारावास:11 बार सुनवाई हुई, 1 लाख का जुर्माना लगा, बच्ची के हुए 6 ऑपरेशन

गाजीपुर की विशेष पॉस्को कोर्ट ने एक साल की बच्ची से रेप के दोषी सौतेले पिता को आजीवन कारावास की सुजा सुनाई है। जज राम अवतार प्रसाद की कोर्ट ने सिर्फ 14 दिनों में यह फैसला दिया। इस दौरान 11 बार कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने दोषी पिता पर एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया। बच्ची अभी वाराणसी के ट्रामा सेंटर में भर्ती है। उसके 6 ऑपरेशन हुए। प्राइवेट पार्ट में गंभीर चोट आई थी। मामला शादियाबाद थाना क्षेत्र का है। अब पढ़िए पूरा मामला… घर में बच्ची अपने पिता के साथ थी
घटना 18 जुलाई 2025 की है। गांव में महिला अपने एक साल की बच्ची और पति के साथ रहती थी। महिला ने दूसरी शादी की थी। बच्ची उसके पहले पति से हुई थी। शाम को महिला खेत में धान रोपने गई थी। घर में बच्ची, उसकी दादी और उसका सौतेला पिता था। दादी घर के बाहर थीं। बच्ची को उसके सौतेले पिता की जिम्मे पर छोड़ दिया था। प्राइवेट पार्ट में गंभीर चोट आई थी
इसी दौरान पिता ने अपनी सौतेली बेटी से दरिंदगी की। बच्ची के प्राइवेट पार्ट में गंभीर चोट आई थी। खून बह रहा था। मां जब घर लौटी, तो बच्ची की हालत देखकर हैरान रह गई। इसी दौरान दादी भी घर के अंदर आ गईं। बच्ची के प्राइवेट पार्ट से लगातार खून बह रहा था। शुरुआत में, लोक-लाज के डर से बच्ची की दादी ने मां को दो दिन तक थाने जाने से रोका। बच्ची को गाजीपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। परिवार से छुपकर मां ने दर्ज कराया मुकदमा मां ने परिवार से छिपकर थाने पहुंचकर लिखित तहरीर दी। पुलिस ने 20 जुलाई 2025 को शादियाबाद थाने में मुकदमा दर्ज कर आरोपी सौतेले पिता को घर से गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता का मेडिकल कराया गया। गंभीर हालत देखते हुए बच्ची को पहले मेडिकल कॉलेज, फिर वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। बच्ची का अभी भी इलाज चल रहा है। उसके 6 ऑपरेशन हो चुके हैं। 12 सितंबर को न्यायालय में आरोप तय हुए विशेष लोक अभियोजक प्रभु नारायण सिंह ने बताया– मामले में 12 सितंबर को न्यायालय में आरोप तय किए गए। 15 सितंबर से सुनवाई शुरू हुई। न्यायालय ने सभी पक्षों की सुनवाई के बाद, केवल 11 तारीखों पर सुनवाई पूरी कर मामले में फैसला सुनाया। दोषी पिता को आजीवन कारावास और एक लाख जुर्माने की सजा सुनाई। ———————————- ये खबर भी पढ़ेंः- एनकाउंटर मत करिए…टीचर पर एसिड फेंकने वाला गिड़गिड़ाया:संभल SP बोले- बेटा हाथ मत जोड़ो, अब ऊपर वाला इंसाफ करेगा संभल में इंटर कॉलेज की टीचर पर एसिड अटैक करने वाले आरोपी का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया। उसके दोनों पैर पर गोली लगी है। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। यहां एसपी से हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाने लगा। कहा- साहब, एनकाउंटर न करिए, माफ कर दीजिए। एसपी ने जवाब दिया- अब हाथ जोड़ने से कुछ नहीं होगा, बेटा ऊपर वाला इंसाफ करेगा। पढ़ें पूरी खबर…

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/kvLzcA3