‘120 बहादुर’ फिल्म के नाम पर यादव समाज का विरोध:मुरादाबाद के टोल प्लाजा पर किया प्रदर्शन, नाम बदलने की मांग
मुरादाबाद के मूंढापांडे क्षेत्र में फरहान अख्तर की आगामी फिल्म ‘120 बहादुर’ के शीर्षक को लेकर यादव समाज ने विरोध प्रदर्शन किया। नियामतपुर इकरोटिया टोल प्लाजा पर बड़ी संख्या में लोग जमा हुए और फिल्म का नाम बदलने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने फिल्म का नाम ‘120 वीर अहीर’ करने की मांग की। उनका कहना है कि इससे 1962 के भारत-चीन युद्ध में अहीर रेजीमेंट की भूमिका और बलिदान को उचित सम्मान मिल सकेगा। यादव समाज का मानना है कि ‘बहादुर’ शब्द से उनकी पहचान धुंधली हो रही है, जबकि युद्ध में उनके जवानों ने अभूतपूर्व शौर्य का प्रदर्शन किया था। जिला पंचायत और ब्लॉक प्रमुख का बयान
जिला पंचायत सदस्य अजयबीर यादव और ब्लॉक प्रमुख डॉ. नवदीप यादव ने कहा कि फिल्म निर्माताओं ने शहीद अहीर जवानों के बलिदान को नजरअंदाज किया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि फिल्म का नाम नहीं बदला गया, तो आंदोलन और उग्र रूप ले सकता है। प्रदर्शन में शामिल लोग
इस दौरान मंकू यादव, निशांत यादव, आकाश यादव, रिशव यादव, रितिक यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। उन्होंने टोल प्लाजा पर जाम लगाकर विरोध जताया। प्रदर्शन के दौरान प्रशासन ने स्थिति पर नजर रखी, जिससे विरोध शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। यादव समाज ने स्पष्ट किया कि वे अपने पूर्वजों और शहीद जवानों के सम्मान के लिए आवाज उठा रहे हैं। उनका मानना है कि फिल्म का शीर्षक बदलना जरूरी है ताकि इतिहास में दर्ज अहीर रेजीमेंट के योगदान को सही मायनों में सम्मान मिल सके।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ulZOdp5
Leave a Reply