12 वीं की छात्राएं बोलीं- प्रधानाचार्य प्रताड़ित कर रहींं:गाजियाबाद में DM आफिस में शिकायत, बोलीं- मेम हमें बोलती हैं तुम लड़कों के फोटो रखती हो बिगड़ गईं

गाजियाबाद में नगर निगम बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने प्रधानाचार्य पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। जिसमें आज सोमवार को 3 छात्राएं डीएम ऑफिस पहुंची और लिखित में शिकायत दर्ज कराईं। यह छात्राएं कक्षा 12 की पढ़ाई कर रही हैं। छात्राओं ने कहा कि काॅलेज की शिक्षिका और प्रधानाचार्य हमें प्रताड़ित कर रही हैं। जिसमें हमसे कहा जा रहा है कि तुम्हे बोर्ड का रोल नंबर नहीं दिया जाएगा। स्कूल की प्रधानाचार्य गलत तरह से हटाईं इंटर में पढ़ाई करने वाली तीनों छात्राओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि नगर निगम के कॉलेज में प्रधानाचार्य सत्यवीर कौर को गलत तरह से हटाया गया। हम उनके पक्ष में थीं, इसकी शिकायत लिखित में की गईं। पहले जो शिक्षिका थीं वह अब प्रधानाचार्य है। मेयर सुनीता दयाल से भी शिकायत दर्ज कराई गई। जिसमें एक छात्रा का नाम लेकर कहा कि कि तुम बिगड़ी हुई हो, पीड़िता ने कहा कि मुझे बेइज्जत होना पड़ा। मैने कहा कि मेरी जांच करा लो, लेकिन सबके सामने मेम मुझे इस तरह प्रताड़ित न किया जाए। जिसमें गार्ड ने भी प्रधानाचार्य का पक्ष लेते हुए कहा कि इस लडकी के पास तीन लड़कों के फोटो पाए गए थे। जिसके बाद मुझे गलत तरह से कॉलेज में बदनाम किया जा रहा है। हमारे पैर तोड़ने के लिए भी कहा गया छात्राओं ने कहा कि पूर्व प्रधानाचार्य का नाम लेकर हमें धमकाते हुए कहा कि यदि उनका नाम लिया तो पैर तोड़े जाएंगे। क्लास में इस तरह से हमें धमकाया जा रहा है। लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। जिसमें आगे कहा कि टीचर ने जबरन हस्ताक्षर कराए। कि हम किसी की भी शिकायत नहीं करेंगी। इस तरह से हम छात्राओं के साथ बुरा बर्ताव किया जा रहा है। यहां तक की हम पर गलत तरह से आरोप लगाकर उंगली उठाई जा रही हैं। इस मामले में अधिकारियों ने जांच कराकर पीड़ित छात्राओं का आश्वासन दिया है। आरोप गलत लगाए जा रहे प्रधानाचार्य सीमा पाहूजा का कहना है कि एक सितंबर को ही मैने प्रधानाचार्य का चार्ज संभाला था। मुझ पर व कॉलेज की छवि खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। यह सभी आरोप गलत हैं। पूर्व की जो प्रधानाचार्य हैं उन्हें निकाला गया है, जिसके बाद चार्ज मुझ पर आया।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/N8AZ2Pn