11 महिलाओं की गोदभराई, 11 बच्चों का अन्नप्राशन:राष्ट्रीय पोषण माह में 51 कन्याओं को कराया गया भोज

जिला प्रशासन द्वारा मिशन शक्ति-विशेष अभियान 5.0 तथा राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत मंगलवार को एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन ढाभसेमर क्षेत्रीय ग्रामीण विकास भवन सभागार में हुआ, जहां महा अष्टमी के पावन अवसर को सेवा और समर्पण के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में 11 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई, 11 नवजात शिशुओं का अन्नप्राशन संस्कार, 51 कन्याओं को कन्या भोज और स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन महिला सशक्तिकरण, पोषण जागरूकता और बाल विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। उनके साथ सदर विधायक प्रकाश गुप्ता, रुदौली विधायक रामचंद्र यादव, जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जिला कार्यक्रम अधिकारी, सीडीपीओ ओम प्रकाश, विकास अधिकारी सहित अनेक प्रशासनिक और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। मुख्य अतिथि रोली सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि,”मिशन शक्ति और पोषण अभियान के माध्यम से सरकार महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य, सुरक्षा व समग्र विकास को प्राथमिकता दे रही है। हमें मिलकर इसे जन-आंदोलन बनाना है। “सदर विधायक प्रकाश गुप्ता ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का ज़िक्र करते हुए कहा कि हर जरूरतमंद तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है। वहीं रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियानों की आवश्यकता पर बल दिया। गर्भवती महिलाओं को पोषण किट भेंट की गई और उन्हें गर्भावस्था के दौरान सावधानियों के बारे में जानकारी दी गई। नवजात शिशुओं के अन्नप्राशन संस्कार को पारंपरिक विधि से संपन्न कराया गया, वहीं कन्या भोज में बच्चियों को पूड़ी-सब्जी, हलवा आदि परोसा गया।साथ ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाए गए स्वास्थ्य जांच शिविर में महिलाओं व बच्चों की नियमित जांच कर उन्हें आवश्यक परामर्श भी दिया गया। कार्यक्रम में मिशन शक्ति और राष्ट्रीय पोषण माह के उद्देश्यों को एक साथ प्रस्तुत करते हुए बताया गया कि कैसे ये दोनों अभियान महिला सशक्तिकरण, बाल पोषण और स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन ला रहे हैं। सीडीपीओ ओम प्रकाश ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि यह अभियान गांव-गांव तक पहुंचेगा।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/KhegbnY