11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर ने जीती चल वैजयन्ती:अंतर-वाहिनी शूटिंग प्रतियोगिता का समापन, एडीजी ने बांटे पुरस्कार

सीतापुर की 11वीं वाहिनी पीएसी में 26वीं अंतर-वाहिनी एलार्म एफिशिएंसी रेस, रायफल शूटिंग एवं रिवॉल्वर शूटिंग प्रतियोगिता-2025 का समापन शुक्रवार देर शाम हुआ। इस प्रतियोगिता में मेजबान 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर ने ‘चल वैजयन्ती’ पर कब्जा जमाते हुए शानदार प्रदर्शन किया। समापन समारोह में एडीजी पीएसी लखनऊ अनुभाग, किरीट राठोड़ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। यह प्रतियोगिता 15 से 19 सितंबर तक आयोजित की गई थी, जिसमें पीएसी मध्य जोन की कुल सात वाहिनियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत टीमों के भव्य मार्च पास्ट से हुई, जिसका नेतृत्व ‘नीट ऑफ मार्शल’ पीसी विजय कुमार यादव ने किया। सभी टीमों ने मुख्य अतिथि को सलामी दी, जिसके बाद विभिन्न स्पर्धाओं के परिणाम घोषित किए गए। पहले 3 तस्वीरें देखिए… एलार्म एफिशिएंसी रेस में 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर ने प्रथम स्थान प्राप्त कर ‘चल वैजयन्ती’ अपने नाम की। रायफल शूटिंग (300 मीटर प्रोन पोजीशन) में भी 11वीं वाहिनी ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि बाराबंकी की 10वीं वाहिनी द्वितीय और गोरखपुर की 26वीं वाहिनी तृतीय रही। थ्री पोजीशन बिग बोर 300 मीटर स्पर्धा में भी 11वीं वाहिनी ने जीत दर्ज की, जिसमें लखनऊ की 35वीं वाहिनी द्वितीय और गोरखपुर की 26वीं वाहिनी तृतीय स्थान पर रही। पुरानी रायफल शूटिंग स्पर्धा में भी 11वीं वाहिनी विजेता बनी। इस श्रेणी में लखनऊ की 32वीं और सीतापुर की 27वीं वाहिनी क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं। कार्बाइन शूटिंग में भी 11वीं वाहिनी ने विजय प्राप्त की। पिस्टल/रिवॉल्वर शूटिंग में 32वीं वाहिनी लखनऊ ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि 11वीं और 27वीं वाहिनी सीतापुर ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। बैटरन 50+ रिवॉल्वर शूटिंग में 30वीं वाहिनी के सीसी मुशीर अहमद प्रथम, 11वीं वाहिनी के मुख्य आरक्षी ओमप्रकाश पांडेय द्वितीय और पीसी अरविन्द सिंह तृतीय स्थान पर रहे। सर्वोच्च लक्ष्य भेदक का खिताब कार्बाइन शूटिंग में 11वीं वाहिनी के पीसी विजय कुमार यादव और रिवॉल्वर/पिस्टल में 32वीं वाहिनी लखनऊ के मु0आ0 शेर बहादुर ने जीता। मुख्य अतिथि किरीट राठोड़ ने सभी विजेता प्रतिभागियों को शील्ड, प्रमाणपत्र और पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। आयोजन सचिव एवं सेनानायक रवि कुमार ने मुख्य अतिथि को मोमेंटो भेंट कर आभार व्यक्त किया।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर