11वीं की छात्रा गुनगुन बनी सीओ सेकंड:टीम के साथ की वाहनों की जांच, सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार वाहनों से हटवाए जातिगत स्टीकर

प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत बेटियों को लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा है और उन्हें एक दिन का अधिकारी बनाया जा रहा है। शनिवार को विजडम पब्लिक स्कूल की 11वीं की छात्रा गुनगुन को डीएसपी बनाया गया और शहर के सर्किल सेकंड का चार्ज सौंपा गया। सीओ सेकंड का चार्ज लेने के बाद गुनगुन ने पहले कार्यालय में आने वाले फरियादियों की शिकायतें सुनी और कार्रवाई के अदेश दिए। इसके बाद गुनगुन पुलिस टीम के साथ शहर की सड़कों पर उतरी और वाहनों की जांच की। इस दौरान गाड़ियों में लिखे हुए जातिगत स्टीकरों को उतरवाया गया और कई वाहनों के चालान भी किए गए। सुप्रीम कोर्ट ने दिए हैं स्टीकर हटाने के आदेश वाहनों में क्षत्रिय, ब्राह्मण और इस तरह के जातिगत शब्द लिखे हुए स्टीकरों को हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने बीते दिनों आदेश जारी किए थे। पुलिस लगातार अभियान चलाकर कोर्ट के आदेशों का पालन करा रही है। जिसके बाद डीएसपी बनी गुनगुन ने भी वाहनों की जांच की। इस दौरान सीओ सेकंड कमलेश कुमार उनके साथ मौजूद रहे और छात्रा का मार्गदर्शन करते रहे। वहीं डीएसपी बनी छात्रा ने लोगों से अपील करी कि वह यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहें। वहीं सरकार के आदेशानुसार हर थाने में छात्राओं को 2-2 घंटे के लिए थाना प्रभारी बनाया गया और छात्राओं ने जनसुनवाई की। SDM बनी टॉपर बोली, इलाज कराएं झाड़-फूंक नहीं सरकार के निर्देशानुसार पुलिस के साथ प्रशासनिक विभागों की कमान भी बेटियों को सौंपी गई। अलीगढ़ में 10वीं में टॉप करने वाली शिवदान सिंह इंटर कॉलेज की छात्रा अंजलि राजपाल सिंह को एक दिन का एसडीएम इगलास बनाया। गांव सरकोरिया निवासी अंजलि ने पद संभालते ही विभिन्न पटलों का जायजा लिया और जनता की समस्याओं को सुना। इस दौरान छात्रा ने लोगों को दैवीय आपदाओं एवं सर्पदंश से बचाव के उपाय बताए। अंजलि ने कहा कि ’सचेत’ एप और ’दामिनी’ एप को मोबाइल में अपलोड कर मौसम का पूर्वानुमान आसानी से लगाया जा सकता है। वहीं सांप के काटने पर झाड़-फूंक कराने के बजाय तत्काल नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार लेना चाहिए।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/e3DcdOi