100% रिटर्न का झांसा देकर 6.27 लाख की साइबर ठगी:सहारनपुर में QIB इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म पर फर्जी रिटर्न दिखाई, दोगुनी रकम का दिया लालच

साइबर ठगों ने सहारनपुर के एक व्यक्ति से ऑनलाइन निवेश के नाम पर 6.27 लाख रुपए की ठगी कर ली। ठगों ने क्यूआईबी (QIB) इन्वेस्टमेंट नामक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए 100% रिटर्न का झांसा देकर रकम हड़प ली। पीड़ित द्वारा ठगी की शिकायत साइबर क्राइम थाना में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गोविंद नगर निवासी वीरेश पांडेय ने तहरीर देकर बताया कि एक संस्था इन्वेस्टमेंट एलाइंस क्यूआईबी ने उन्हें निवेश पर दोगुना रिटर्न देने का लालच दिया था। संस्था की ओर से उन्हें एक ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म दिया गया, जिस पर निवेश करने के बाद उनके खाते में फर्जी तौर पर रिटर्न की राशि दिखाई जा रही थी। लेकिन जब उन्होंने रकम निकालने का प्रयास किया, तो कोई विकल्प नहीं मिला। पीड़ित के अनुसार, उन्होंने 15 सितंबर से 29 सितंबर 2025 के बीच कुल 6.27 लाख रुपए संस्था को ट्रांसफर किए। यह भुगतान कोटक महिंद्रा बैंक और जियो पेमेंट बैंक के माध्यम से किया गया। शुरुआत में ठगों ने उन्हें बार-बार भरोसा दिलाया कि जल्द ही उनका निवेश दोगुना होकर लौट आएगा। लेकिन कुछ ही दिनों बाद संस्था से संपर्क टूट गया और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बंद हो गया। ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने पहले राष्ट्रीय साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर वह साइबर क्राइम थाना सहारनपुर पहुंचे। वहां उन्होंने सभी ट्रांजक्शन के स्क्रीनशॉट, यूटीआर नंबर, बैंक डिटेल और ठगों द्वारा भेजे गए लिंक पुलिस को सौंपे। पुलिस की प्रारंभिक जांच में मामला साइबर ठगी का पाया गया है। ठगों ने फर्जी वेबसाइट बनाकर निवेश के नाम पर रकम हड़पने की योजना बनाई थी। पुलिस ने आईटी एक्ट और धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साइबर थाना सीओ मनोज कुमार यादव ने बताया कि मामले की जांच जारी है। संबंधित बैंक खातों और डिजिटल लिंक की जांच कराई जा रही है ताकि ठगों तक पहुंचा जा सके। उन्होंने लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान वेबसाइट या व्यक्ति द्वारा निवेश पर अधिक रिटर्न का लालच देने पर सावधानी बरतें। किसी भी वित्तीय लेनदेन से पहले संस्था की वैधता और प्रमाणिकता की पूरी जांच कर लें, अन्यथा इस तरह की ठगी के शिकार बन सकते हैं।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/0p6vjrq