10 लाख की अवैध आतिशबाजी बरामद:दीपावली पर बिक्री के लिए गोदाम में रखी थी, टीम ने मारा छापा
बुलंदशहर में दीपावली से पहले अवैध आतिशबाजी का बड़ा जखीरा पकड़ा गया है। एक बंद पड़े राइस मिल से करीब 10 लाख रुपये की आतिशबाजी बरामद की गई। एसडीएम सदर दिनेश चंद्र के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने यह कार्रवाई की।प्रशासन को शुक्रवार को सूचना मिली थी कि अनूपशहर अड्डा के पास एक बंद पड़े राइस मिल में अवैध रूप से आतिशबाजी का भंडारण किया गया है। टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो मिल के तीन कमरों में भारी मात्रा में आतिशबाजी भरी मिली।टीम ने आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद आतिशबाजी का भंडारण करने वाले व्यक्ति को फोन पर सूचना दी। हालांकि, वह दिल्ली में होने की बात कहकर मौके पर नहीं पहुंचा। इसके बाद टीम ने बंद कमरों का ताला तोड़कर आतिशबाजी को जब्त कर लिया और उसे मंडी चौकी में जमा कराया गया। पुलिस अब बरामद आतिशबाजी की गिनती कर रही है और आगे की कार्रवाई की तैयारी में है। बताया जा रहा है कि यह राइस मिल पहले राशन की कालाबाजारी के लिए इस्तेमाल होता था। करीब तीन साल पहले कार्रवाई के बाद मिल मालिक ने इसे किराए पर दे दिया था। एएसपी ऋजुल ने बताया कि बरामद आतिशबाजी की कीमत और मात्रा का आकलन किया जा रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/RxZlJ1T
Leave a Reply