10 दिन बंधक बनाकर महिला से गैंगरेप:जालौन से मध्यप्रदेश ले गए, 4 युवकों ने की हैवानियत की

जालौन के कोंच कोतवाली क्षेत्र की एक विवाहित महिला ने सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि उसे पहचान के युवकों ने बहला-फुसलाकर मध्यप्रदेश ले जाकर 10 दिनों तक बंधक बनाया और चार युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने रविवार को कोंच कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि यह घटना 18 सितंबर की है। वह झांसी जिले के लहचूरा थाना क्षेत्र स्थित अपनी ससुराल से दो नाबालिग बच्चों के साथ अपने मायके कोंच लौट रही थी। मऊरानीपुर बस स्टैंड पर उसे गांव का युवक रिजुल राजपूत अपने चार साथियों के साथ मिला। उन्होंने गांव जाने की बात कहकर उसे अपने साथ चलने को कहा। 10 दिन तक की हैवानियत आरोपियों ने महिला को उसके मायके ले जाने के बजाय मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले की नौगांव तहसील के मानपुरा गांव ले गए। वहां उसे 10 दिनों तक बंधक बनाकर रखा गया और चारों युवकों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया। जब महिला अपने मायके नहीं पहुंची, तो उसकी मां ने तलाश शुरू की। इसी दौरान आरोपी रिजुल के चाचा अमर सिंह ने महिला की मां से संपर्क किया और कानूनी कार्रवाई न करने पर बेटी को सुरक्षित लौटाने का आश्वासन दिया। भयभीत मां ने उनकी बात मान ली और आरोपियों ने 100 रुपये के स्टांप पेपर पर उससे लिखवा लिया कि वह कोई कार्रवाई नहीं करेंगी। इसके बाद महिला को उसकी मां के पास छोड़ दिया गया। जेवर पैसे सब छीन लिए महिला ने यह भी बताया कि आरोपियों ने उसके जेवर, जिनमें लगभग चार तोला सोना-चांदी और एक मोबाइल फोन शामिल था, छीन लिए। हिम्मत जुटाकर पीड़िता ने आखिरकार रविवार को कोंच कोतवाली में शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजीत सिंह ने बताया कि महिला का प्रार्थना पत्र प्राप्त हो गया है। मामले की जांच सुरही चौकी इंचार्ज को सौंपी गई है। चूंकि घटना स्थल झांसी और मध्यप्रदेश की सीमा से जुड़ा है, इसलिए संबंधित जनपदों की पुलिस से भी जांच में सहयोग लिया जाएगा। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/eFKaNzJ