10 दिन से लापता नाबालिग पायल का नहीं मिला सुराग:सहेली आरती का दावा- राप्ती नदी में कूदी, परिवार बोला- गायब करवाया; केस दर्ज

श्रावस्ती के भिनगा निवासी 17 वर्षीय पायल बीते 10 सितंबर से लापता है। पायल की सहेली आरती का कहना है कि वह राप्ती नदी में कूद गई थी। वहीं परिवार का आरोप है कि आरती और उसके परिवार ने पायल को गायब करवाया है। दरअसल घटना वाले दिन आरती के मुताबिक पायल अपनी चचेरी बहन आरती के साथ भिनगा से इकौना महरौली में आरती के मामा के घर जा रही थी। आरती के अनुसार, रास्ते में अंधर पुरवा पुल के पास एक होटल पर दोनों ने नाश्ता किया। इसके बाद पायल ने अचानक नदी में छलांग लगा दी। पुल की रेलिंग पर पायल का दुपट्टा बंधा मिला और चप्पल पास में रखी थीं। वहीं दूसरी दिन सें NDRF की टीम ने कई दिनों तक नदी सर्च ऑपरेशन चलाया। कई किलोमीटर एरिया खंगाला, लेकिन पायल का कोई सुराग नहीं मिला। पायल के भाई ने कहा कि आरती के अलावा किसी ने भी पायल को नदी में कूदते नहीं देखा। उनका आरोप है कि या तो बहन को भगाया गया है या फिर उसके साथ कोई अनहोनी हुई है। घटना से पहले पायल पड़ोस से देर से लौटी थी। इस पर उसकी मां ने उसे डांट दिया था। पायल की मां का कहना है कि उन्हें संदेह है कि आरती और उसके परिवार ने उनकी बेटी को गायब करवाया है। परिवार की शिकायत पर भिनगा कोतवाली में आरती और उसके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरती और उसके परिवार से पूछताछ समेत मामले की बारीकी सें जांच कर रही है, पुलिस जांच मे पायल के लापता होने की पूरी सच्चाई सामने आ सकेगी।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर