10 हजार का इनामी माफिया गिरफ्तार:CBCID कॉलोनी में की थी फायरिंग, देशी पिस्टल और कारतूस बरामद
लखनऊ की चिनहट पुलिस ने मंगलवार को 10 हजार के इनामी बदमाश अभय प्रताप सिंह उर्फ ‘अभय माफिया’ को गिरफ्तार किया।आरोपी ने 1 अक्टूबर को गोमतीनगर विस्तार स्थित CBCID कॉलोनी में खुलेआम फायरिंग कर इलाके में दहशत फैलाई थी। घटना के बाद से अभय फरार चल रहा था। पुलिस ने सर्विलांस और मुखबिर की मदद से उसकी लोकेशन ट्रेस कर मंगलवार सुबह बेतवा अपार्टमेंट में दबिश दी। आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से .32 बोर की एक देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और एक मैगजीन बरामद हुई है। CBCID कॉलोनी में युवक पर की थी फायरिंग 1 अक्टूबर को अभय ने अपने साथियों के साथ मिलकर CBCID कॉलोनी में एक युवक पर फायरिंग की थी। पीड़ित शैलेन्द्र वर्मा की तहरीर पर अभय के अलावा आशुतोष मिश्रा, सत्यम और उत्कर्ष मिश्रा समेत कई लोगों को नामजद किया गया था। इस मामले में पुलिस पहले ही सत्यम और उत्कर्ष को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। अभय की गिरफ्तारी पर पुलिस कमिश्नर ने ₹10,000 का इनाम घोषित कर रखा था। गिरफ्तारी के दौरान मिला हथियार, कई मुकदमों में वांछित चिनहट और सुशांत गोल्फ सिटी थानों में अभय पर हत्या के प्रयास, फायरिंग, धमकी, मारपीट और अवैध हथियार रखने जैसे चार संगीन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस पूछताछ में उसने फायरिंग की वारदात में शामिल होने की बात कबूली है। गैंग के नेटवर्क पर भी नजर, हथियार फॉरेंसिक जांच में भेजा गया डीसीपी शशांक सिंह ने बताया कि अभय इलाके में रंगदारी और धमकी देने के मामलों में सक्रिय था और कई युवाओं को अपने गैंग में शामिल करने की कोशिश कर रहा था। बरामद पिस्टल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अब उसके साथियों और हथियार सप्लायर की तलाश में जुट गई है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/FMSAmg9
Leave a Reply