1.65 करोड़ की ठगी में 2 शातिर साइबर ठग अरेस्ट:मुरादाबाद साइबर सेल इनके 3 साथियों को पहले ही भेज चुकी जेल,नेपाल में बैठकर की ठगी

मुरादाबाद पुलिस ने ट्रेडिंग के नाम पर 1.65 करोड़ रुपए की ठगी करने वाले तीन शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों जसपुर के रहने वाले हैं। अमन और अदनान नाम के साइबर ठगों ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि वो नेपाल में बैठकर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे।
मुरादाबाद साइबर सेल इस गैंग के 3 सदस्यों को 2 दिन पहले गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। मुरादाबाद के गलशहीद एरिया में रहने वाले एक व्यापारी ने 18 दिन पहले अपने साथ हुई ठगी की FIR दर्ज कराई थी। उसने कहा था कि ट्रेडिंग का झांसा देकर साइबर ठगों ने उससे करीब एक करोड़ 65 लाख रुपए ठग लिए हैं। पुलिस ने इस मामले में अमन पुत्र चमन अहमद निवासी वार्ड न0-04 जुलाहान जसपुर खुर्द उधम सिंह नगर उत्तराखण्ड औरअदनान हुसैन पुत्र हबीब अहमद निवासी मोहल्ला नई बस्ती अर्मतपुर पट्टी जसपुर उधमसिंह नगर उत्तराखण्ड को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में अमन ने बताया कि वो जसपुर का रहने वाला है। उसे कुछ समय पूर्व जसपुर का ही अदनान मिला था जो कि दुबई आता–जाता रहता है। उसने कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का लालच दिया। जिस पर अमन ने जीएसटी रजिस्ट्रैशन,एमएसएमई रजिस्ट्रेशन करवाकर आधार में मोबाइल नम्बर चेंज कराया और अपने करंट बैंक खाते बैंक ऑफ बडौदा नादेही जसपुर ब्रान्च में खुलवा लिया। अमन ने पुलिस पूछताछ में बताया कि अदनान एवं अमन दोनों ब्रान्च में गए थे। इसके बाद जुलाई माह में गाड़ी के माध्यम से वो दोनों और जावेद एवं आकिब बरेली होते हुए लखीमपुर खीरी पलिया गए। इसके बाद बस के माध्यम से नेपाल गए। जहां पर नम्बर बंद करके वाईफाई के माध्यम से ठगी की।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर