1.34 लाख रुपए हड़पने का केस दर्ज:फाइनेंशियल कंपनी के कर्मचारियों पर धोखाधड़ी का आरोप

बस्ती में स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल लिमिटेड कंपनी के कर्मचारियों पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है। ग्राहकों से 1.34 लाख रुपए वसूलकर कंपनी में जमा न करने के मामले में पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुरानी बस्ती थाने में केस दर्ज किया गया है। कंपनी के शाखा प्रबंधक शशिप्रकाश मिश्र ने तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों ने धोखे से 1,34,542 रुपये हड़प लिए। आरोप है कि ऋण वितरण और जमा राशि के नाम पर वसूली गई रकम कंपनी में जमा नहीं की गई। शिकायत में आदित्य कुमार (ऋण अधिकारी, निवासी बभनी, गोंडा), अरुण कुमार (पूर्व शाखा प्रबंधक, निवासी सेमरा चंदौली, महाराजगंज) और अतुल त्रिपाठी (ऋण अधिकारी, निवासी खखरा, सिद्धार्थनगर) के नाम शामिल हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने कहा है कि धोखाधड़ी में दोषी पाए जाने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/yVwGkjd