₹1 में गांवों में उठ रहा कूड़ा:लखनऊ DM ने निरीक्षण किया, बोले- वर्मी कम्पोस्ट से ‘वर्मी धन’ बनाकर हो रहा ब्रांडेड विक्रय

ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के तहत चल रहे “एक रुपये में स्वच्छता” अभियान की प्रगति का जायज़ा लेने शुक्रवार को जिलाधिकारी विशाख जी. ने बीकेटी तहसील के ग्राम पंचायत कठवारा और कुम्हरावा का औचक निरीक्षण किया। यह अभियान ग्रामीण क्षेत्रों में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन को बढ़ावा देने के साथ ही कचरे से खाद बनाने और स्वच्छता शुल्क संग्रहण की पारदर्शी व्यवस्था स्थापित करने की दिशा में एक सफल प्रयोग साबित हो रहा है। कठवारा में ₹1 में कूड़ा कलेक्शन की व्यवस्था देखी निरीक्षण की शुरुआत ग्राम पंचायत कठवारा से हुई, जहां जिलाधिकारी ने डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन, स्वच्छता शुल्क संग्रह और कचरे के पृथक्करण की व्यवस्था देखी। ग्राम सचिव ने बताया कि दो ई-रिक्शा के माध्यम से 1345 परिवारों से नियमित रूप से कूड़ा उठाया जा रहा है। अगस्त माह में पंचायत ने ₹8400 का स्वच्छता शुल्क एकत्र किया था, जबकि सितंबर में यह राशि ₹15,000 से अधिक रहने की उम्मीद है। डीएम ने ई-रिक्शा चालकों और सेग्रीगेशन स्टाफ से बातचीत की और उनके कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ग्रामवासियों को इस योजना से जुड़ने के लिए और अधिक प्रेरित किया जाए, ताकि सभी घरों से नियमित रूप से कचरा उठ सके। वर्मी कम्पोस्ट से ‘वर्मी धन’ बनाकर हो रहा ब्रांडेड विक्रय कठवारा स्थित रूरल रिसोर्स सेंटर (RRC) में जिलाधिकारी ने वर्मी कम्पोस्ट बेड्स का निरीक्षण किया। ग्राम सचिव ने बताया कि केंद्र में कुल 7 वर्मी बेड बने हैं, जिनसे जैविक खाद तैयार कर ‘वर्मी धन’ ब्रांड के नाम से बेचा जा रहा है।डीएम ने कहा कि “यह मॉडल न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अहम कदम है, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी सशक्त बना रहा है।” प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट में आधुनिक मशीनें, क्षमता बढ़ाने के निर्देश इसके बाद जिलाधिकारी ने PWMU (Plastic Waste Management Unit) का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने बेलिंग, श्रेडिंग और एयर ब्लोअर मशीनों की कार्यप्रणाली देखी।डीएम ने निर्देश दिए कि नगर पंचायत बीकेटी के MRF केंद्र का भ्रमण कर वहां की मशीनरी का अध्ययन किया जाए और उसी के आधार पर PWMU की क्षमता बढ़ाने पर विचार किया जाए। उन्होंने कहा कि “ग्रामीण इलाकों में प्लास्टिक कचरे का प्रभावी निपटान हमारी प्राथमिकता है।” कुम्हरावा पंचायत में मिली लापरवाही, सचिव को नोटिस के निर्देश निरीक्षण के तीसरे चरण में जिलाधिकारी ग्राम पंचायत कुम्हरावा पहुंचे, जहां RRC केंद्र में कचरा बेहद कम मात्रा में पाया गया।डीएम ने नाराजगी जताते हुए ग्राम सचिव को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए और कहा कि प्रतिदिन ई-रिक्शा के माध्यम से घरों व दुकानों से कचरा उठाया जाए।उन्होंने उपजिलाधिकारी बीकेटी को आदेश दिया कि पंचायत के 2-3 मजरों में जाकर कचरा संग्रहण की वास्तविक स्थिति का सत्यापन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। अधिकारियों के साथ किया स्थलीय समीक्षा, जल्द सुधरेंगे हालात निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, उपजिलाधिकारी बीकेटी, जिला पंचायत राज अधिकारी और खंड विकास अधिकारी मौजूद रहे। डीएम ने कहा कि “150 ग्राम पंचायतों में चल रही यह योजना ग्रामीण स्वच्छता की दिशा में परिवर्तनकारी साबित हो रही है। जिन पंचायतों में कमियां मिली हैं, उन्हें जल्द दूर कर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि हर परिवार तक डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन की सुविधा पहुंचे।”

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/MgIhNH7