होडल में ट्रक ने किशोर को कुचला, मौत:रिश्तेदार से मिलने आया था, अंधेरे का फायदा उठाकर ड्राइवर फरार

पलवल जिले के होडल-नूंह रोड पर शंकर संन्यास आश्रम के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े 14 वर्षीय किशोर अरा खान को कुचल दिया। अरा खान अलीगढ़ के मेवगढ़ी गांव का रहने वाला था। घटना शाम करीब 7 बजे की है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए शहर के सामान्य अस्पताल में भिजवाया और जांच शुरू कर दी है। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में तोड़ा दम जानकारी के अनुसार अरा खान अपने पिता झंडू खान के साथ ट्रक पार्किंग ढाबे पर अपने रिश्तेदार अरशद से मिलने आया था। अरशद यह ढाबा किराए पर चलाता है। दुर्घटना में ट्रक का पहिया अरा खान के ऊपर से गुजर गया। अंधेरे का फायदा उठाकर ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल किशोर को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस होडल थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल भेजा गया। ढाबा मालिक शिवशरण की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर