हॉस्टल में एडमिशन के समय पैरेंट्स का होना अनिवार्य:इलाहाबाद विश्वविद्यालय के श्यामजी कृष्ण हास्टल में 9 और 10 को मिलेगा एडमिशन

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के परा स्नातक प्रथम वर्ष सत्र 2025-26 के हॉस्टलों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। श्याम जी कृष्ण वर्मा पुरुष छात्रावास में 9 और 10 अक्टूबर को एडमिशन कराना होगा। एडमिशन प्रक्रिया के दौरान छात्र को अपने माता या पिता दोनों में से किसी एक को लाना होगा। बिना पेरेंट्स के एडमिशन नहीं मिलेगा। हॉस्टल के अधीक्षक की ओर से बताया गया है कि सभी चयनित छात्र जिनका नाम मेरिट लिस्ट में है वे 9 और 10 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से 2 बजे के बीच हास्टल के कार्यालय में पहुंचेंगे। उन्हें अपने प्रपत्रों (ओरिजिनल डॉक्यूमेंट ) व आवेदन पत्र के साथ पहुंचकर प्रवेश की प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा। छात्र अपनी फीस ऑनलाइन छात्रावास कार्यालय में ही जमा करेंगे। इस निर्धारित तिथि के बाद किसी भी छात्र का दाखिला स्वीकार नहीं किया जाएगा। अधीक्षक की ओर से बताया गया है कि फॉर्म में किसी भी प्रकार के जाली दस्तावेज असत्य सूचनाएं या जान बूझकर गलत होने पर, अपूर्ण फॉर्म मिलने पर उसको अस्वीकार्य कर दिया जाएगा, जिसका जिम्मेदार छात्र स्वयं होगा एवं अनुशासनात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/PDbs0Ux