हिस्ट्रीशीटर हत्याकांड में एक और गिरफ्तार:मुख्य आरोपी समेत 10 की अब भी तलाश, ईंट से कूंच-कूंचकर हुई थी हत्या
प्रयागराज के अल्लापुर में हिस्ट्रीशीटर साजन मेहतर की हत्या मामले में पुलिस को एक और सफलता मिली है। पुलिस ने प्रिंस भारतीय को भी गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ पहले से पांच आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ में प्रिंस ने स्वीकार किया कि घटना की रात वह अपने साथियों के साथ मौके पर मौजूद था। चार आरोपी पहले गिरफ्तार हो चुके हैं फिलहाल मुख्य आरोपी सिकंदर पासी समेत 10 अन्य आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। उनकी तलाश में पुलिस और एसओजी की कई टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। बताया जा रहा है कि छापेमारी प्रयागराज से लेकर कौशांबी तक जारी है।। इस मामले में चार आरोपियों की गिरफ्तारी पहले हो चुकी है। एडीसीपी नगर पुष्कर वर्मा ने बताया कि फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। पुलिस को उनके कई ठिकानों की जानकारी मिली है और जल्द ही सभी आरोपी गिरफ्त में होंगे। इलाके में बढ़ाई गई निगरानी घटना के बाद से अल्लापुर और आसपास के क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ा दी गई है। पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है और हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। 26 सितंबर की रात हुई थी वारदात जार्जटाउन थाने के हिस्ट्रीशीटर साजन मेहता की हत्या 26 सितंबर की देर रात हुई थी। आरोप है कि रात 12:30 बजे के करीब वह घर लौट रहा था इसी दौरान रास्ते में घेरकर उस पर ईंट से हमला किया गया था। इस मामले में कुल 15 लोगों को नामजद किया गया है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/dfBn805
Leave a Reply