हिंदू वोटों के ध्रुवीकरण के लिए बरेली में बबाल-प्रमोद यादव:सपा नेता प्रमोद यादव बोले– बरेली हिंसा BJP की साजिश, पत्थर भाजपा नेताओ ने बरसाए

बरेली एयरपोर्ट पर बुधवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा नेताओं के साथ बंद कमरे में मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने बरेली बवाल को लेकर हालात की जानकारी ली और अफसरों की कार्रवाई पर सवाल उठाए। मीटिंग में शामिल रहे सपा के वरिष्ठ नेता प्रमोद यादव ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने बरेली में जानबूझकर माहौल खराब कराया, ताकि हिंदू वोटों का ध्रुवीकरण हो सके। भाजपा चला रही है प्रोपेगेंडा, बरेली में हुआ अन्याय प्रमोद यादव ने कहा कि अखिलेश यादव ने बरेली की घटना पर साफ कहा है कि भाजपा के नेताओं ने साजिश के तहत यह प्रोपेगेंडा फैलाया। उनका मकसद हिंदू-मुस्लिम के नाम पर समाज को बांटना है। यादव ने आरोप लगाया कि बरेली में पुलिस ने निहत्थे बच्चों और निर्दोष लोगों पर लाठियां बरसाईं, यह अल्पसंख्यकों के साथ खुला अन्याय है। बुलडोजर चलाकर किया गया अन्याय सपा नेता ने कहा कि बरेली में हिंसा के बाद कई मकान, दुकान, मैरिज हॉल और होटल को सील किया गया। डॉ. नफीस, जो इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) से जुड़े हैं, उनके मैरिज लॉन पर बुलडोजर चलाया गया। प्रमोद यादव बोले-“ये कार्रवाई पूरी तरह गलत है। अगर यही पैमाना है तो खुद मुख्यमंत्री आवास भी जांच में गलत निकलेगा।” सपा प्रतिनिधिमंडल को पीड़ितों से मिलने नहीं दिया गया उन्होंने कहा कि सपा का प्रतिनिधिमंडल बरेली में पीड़ित परिवारों से मिलने जा रहा था, लेकिन प्रशासन ने उन्हें मिलने नहीं दिया। यादव बोले कि इससे साफ है कि सरकार सच्चाई छिपाना चाहती है। तौकीर रज़ा पर सवाल से बचते नजर आए सपा नेता जब प्रमोद यादव से पूछा गया कि फतेहगढ़ जेल में बंद तौकीर रज़ा पर उनकी क्या राय है, तो वे सवाल टालते नजर आए। हर बार उन्होंने जवाब को घुमाने की कोशिश की और इस मुद्दे पर खुलकर कुछ नहीं कहा। भाजपा नेताओं ने ही कराई पत्थरबाजी प्रमोद यादव ने बड़ा दावा किया कि बरेली में जो पत्थरबाजी हुई, उसमें भाजपा नेताओं की भूमिका रही। उन्होंने कहा-“पुलिस प्रशासन के पास उसका वीडियो है, लेकिन उसे मीडिया से छिपाया जा रहा है। ये पूरी घटना योगी सरकार की साजिश है।” 2010 में भी BJP नेताओं ने कराई थी तौकीर रज़ा की जमानत सपा नेता ने पुराने दंगे का जिक्र करते हुए कहा कि 2010 में भी बरेली में इसी तरह का दंगा हुआ था। उस वक्त तौकीर रज़ा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। बाद में भाजपा नेताओं ने उनकी जमानत करवाई थी। यादव बोले- “इतिहास खुद गवाह है कि बरेली की हर बड़ी घटना के पीछे भाजपा की राजनीतिक चाल रहती है।”

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/PC9KkM4