हापुड़ में बिजली विभाग की टीम से बदसलूकी:बकाया वसूली और अवैध कनेक्शन हटाने पहुंचे थे; आरोपियों ने की अभद्रता, दी जान से मारने की धमकी
हापुड़ जिले के मुबारकपुर गांव में बिजली विभाग की टीम के साथ बदसलूकी की गई। यह घटना बकाया बिल वसूली और बिजली चोरी रोकने के अभियान के दौरान हुई। टीम में उपखंड अधिकारी दिनेश कुमार, अवर अभियंता महेश चंद्र शर्मा और लाइनमैन अजय शामिल थे। वे जगत सिंह के परिसर पर बकाया वसूली और अवैध कनेक्शन हटाने पहुंचे थे। आरोप है कि इस दौरान जगत सिंह के बेटे अतुल और पड़ोसी सौरभ तंवर ने अधिकारियों के साथ अभद्र व्यवहार किया। उन्होंने टीम को जान से मारने की धमकी भी दी। अतुल ने कथित तौर पर चेतावनी देते हुए कहा, “तुम जैसे लोगों को सबक सिखा देंगे, भाग जाओ वरना झूठे केस में फंसा देंगे।” घटना के दौरान मौके पर भीड़ जमा हो गई, जिससे सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न हुई। इस मामले में अवर अभियंता महेश चंद्र शर्मा ने बाबूगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस से दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई और मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। थाना प्रभारी मनीष प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/KlvbQLu
Leave a Reply