हापुड़ में पेयजल सुधार पर 2.60 करोड़ खर्च होंगे:250 हैंडपंपों का रिबोर, जलाशयों की सफाई व मरम्मत होगी

हापुड़ नगर पालिका ने शहर में पेयजल समस्या के समाधान के लिए 250 खराब हैंडपंपों का रिबोर कराने का निर्णय लिया है। इस कार्य के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं, जिस पर लगभग 2.60 करोड़ रुपये की लागत आएगी। पालिका का लक्ष्य है कि आगामी गर्मियों में लोगों को पानी की किल्लत का सामना न करना पड़े। नगर पालिका क्षेत्र के 41 वार्डों में लगभग तीन हजार हैंडपंप लगे हुए हैं, जिनमें से बड़ी संख्या में लंबे समय से खराब पड़े हैं। पिछली गर्मियों में पेयजल संकट गहराने पर नागरिकों ने कई बार हैंडपंपों को दुरुस्त कराने की मांग की थी। हालांकि, बजट और प्रक्रियागत कारणों से यह कार्य शुरू नहीं हो पाया था। अब गर्मियां समाप्त होने के बाद पालिका ने रिबोर की प्रक्रिया शुरू की है। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी संजय मिश्रा ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और जल्द ही कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस कदम से अगले ग्रीष्मकाल में लोगों को पेयजल की समस्या से राहत मिलेगी। इसी क्रम में, नगर पालिका ने जलाशयों की सफाई और मरम्मत के लिए भी 2.52 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया है। शहर में जलकल विभाग के 10 अवर जलाशय और चार भूमिगत जलाशय हैं। इन जलाशयों की वर्षों से ठीक से सफाई नहीं हुई है, जिसके कारण कई बार दूषित पेयजल आपूर्ति की शिकायतें मिलती रही हैं। अब इन सभी जलाशयों की व्यापक सफाई और मरम्मत का कार्य कराया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य शहरवासियों को स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराना है, जिससे जलजनित बीमारियों का खतरा कम हो सके। टेंडर किए जारी अधिशासी अधिकारी संजय मिश्रा ने बताया कि शहर में खराब पड़े हैंडपंपों के रिबोर और जलाशयों की सफाई व मरम्मत के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि दोनों ही कार्य बहुत जल्द शुरू किए जाएंगे, जिससे शहरवासियों को पेयजल संबंधी दिक्कतों से काफी राहत मिलने की उम्मीद है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/byUAFZQ