हापुड़ में ग्राम विकास अधिकारी निलंबित:डीडीओ के साथ दुर्व्यवहार और कार्यों में लापरवाही का आरोप, जांच शुरू
हापुड़ के गांव अनवरपुर में ग्राम विकास अधिकारी रमेश चंद को शासकीय कार्यों में लापरवाही के कारण निलंबित कर दिया गया है। डीडीओ देवेंद्र प्रताप ने यह कार्रवाई की है। 4 दिन पूर्व हुआ था मामला 16 सितंबर को डीडीओ को ग्राम पंचायत अनवरपुर में कार्यों का निरीक्षण करना था। रमेश चंद ने ग्रामीणों को इस निरीक्षण की सूचना नहीं दी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यों के अभिलेख भी प्रस्तुत नहीं किए। इतना ही नहीं, उन्होंने डीडीओ के साथ अशोभनीय व्यवहार भी किया। कार्यों में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त जिला विकास अधिकारी ने इस मामले में कारण बताओ नोटिस जारी किया। इसके जवाब में रमेश चंद ने अगले दिन जिला विकास अधिकारी पर गलत आरोप लगाए। उन्होंने कार्य बहिष्कार किया और ब्लॉक कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन भी किया। अब रमेश चंद को जांच पूरी होने तक खंड विकास अधिकारी धौलाना के कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। खंड विकास अधिकारी सिंभावली को इस मामले का जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply