हापुड़ को मिला नया CGHS वेलनेस सेंटर:पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल बोले- केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों को नहीं जाना पड़ेगा मेरठ और दिल्ली
हापुड़ के केंद्रीय कर्मचारियों, पेंशनरों और उनके परिजनों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है। पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल के प्रयासों के बाद हापुड़ में केंद्रीय सरकारी स्वास्थ्य योजना (CGHS) का एक नया एलोपैथिक वेलनेस सेंटर स्वीकृत किया गया है। दरअसल, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार की शाम देशभर में 22 नए एलोपैथिक CGHS वेलनेस सेंटर स्थापित करने का आदेश जारी किया। जिसमें हापुड़ भी शामिल है। प्रत्येक वेलनेस सेंटर के संचालन के लिए चार पद सृजित किए गए हैं। जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर, फार्मासिस्ट, नर्सिंग ऑफिसर और जूनियर हेल्थ एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट। इन पदों के माध्यम से मरीजों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा और पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि सांसद रहते हुए और उसके बाद भी वे मंत्रालय से लगातार संपर्क में थे। जिसके परिणामस्वरूप हापुड़ को इस सूची में जगह मिल पाई। राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि इस नए CGHS वेलनेस सेंटर की स्थापना से हापुड़ और आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले हजारों केंद्रीय कर्मचारियों, पेंशनभोगियों और उनके आश्रितों को अब अपने ही जिले में सुविधाजनक स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी। पहले उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मेरठ या दिल्ली जैसे बड़े शहरों पर निर्भर रहना पड़ता था। जिससे समय और धन दोनों की हानि होती थी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लगातार स्वास्थ्य सेवाओं को आधुनिक और व्यापक बनाने की दिशा में काम कर रही है। हापुड़ में इस केंद्र का खुलना यहां के लोगों के लिए एक बड़ी सौगात है और स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम साबित होगा।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply