हापुड़ के बाबूगढ़ थाने रेड स्नेक:सांप ने मचाई खलबली,आधे घंटे बाद रेस्क्यू
हापुड़ जिले के बाबूगढ़ कोतवाली परिसर में गुरुवार सुबह एक लाल सांप दिखने से हड़कंप मच गया। पुलिसकर्मियों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर आधे घंटे की मशक्कत के बाद सांप को सुरक्षित रेस्क्यू किया।यह घटना तब हुई जब पुलिसकर्मियों ने थाना परिसर के पिछले हिस्से में सांप को रेंगते देखा। सांप के दीवार के पास झाड़ियों की ओर बढ़ने पर वहां मौजूद पुलिसकर्मियों और फरियादियों में दहशत फैल गई।सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मुनीष प्रताप सिंह ने तत्काल वन विभाग को सूचित किया। वन विभाग की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव अभियान शुरू किया। लगभग आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद वनकर्मियों ने सांप को सुरक्षित पकड़ लिया।वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, यह एक दुर्लभ प्रजाति का रेड स्नेक है, जो आमतौर पर खेतों और झाड़ियों में पाया जाता है। यह विषैला होता है, लेकिन सामान्यतः उकसाए जाने पर ही हमला करता है। सांप को पकड़ने के बाद वनकर्मियों ने उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।थाना प्रभारी ने बताया कि बारिश के मौसम में सांप अक्सर सुरक्षित स्थानों की तलाश में आबादी वाले क्षेत्रों में आ जाते हैं। घटना के बाद पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, थाना परिसर की झाड़ियों और आसपास के क्षेत्र की सफाई के आदेश भी जारी किए गए हैं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/06xZB4W
Leave a Reply