हापुड़ अड्डे पर 12 नॉनवेज रेस्टोरेंट का निरीक्षण:खाद्य सुरक्षा मानकों के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई
जिलाधिकारी के निर्देश पर हापुड़ अड्डा और हापुड़ रोड स्थित विभिन्न नॉनवेज रेस्टोरेंट का निरीक्षण किया गया। इस दौरान खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन पाए जाने पर संबंधित प्रतिष्ठानों के खिलाफ नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दायरे में आए प्रतिष्ठानों में अल हयात रेस्टोरेंट, ताज कबाब रेस्टोरेंट, अब पैक कबाब रेस्टोरेंट, रियासत-ए-चिकन रेस्टोरेंट, शान मटन चिकन, रियासत-ए-इंडिया, अब ईशान रेस्टोरेंट, ए वन होटल, शाही कबाब घाड़ रोड, महताब होटल, लिमरा चिकन शॉप और अल यामीन रेस्टोरेंट शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, मोइनुद्दीनपुर में खाद्य लाइसेंस/पंजीकरण से संबंधित एक शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 92 खाद्य कारोबार कर्ताओं के खाद्य पंजीकरण प्रमाण पत्र जारी किए गए। आगामी दीपावली त्योहार के मद्देनजर भी आवश्यक निरीक्षण की कार्रवाई की जाएगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/JocmT6M
Leave a Reply