हादसे में गई थी महिला की जान:पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि, लूट के बाद हत्या का था आरोप, सड़क किनारे मिला था शव

गोंडा जिले के करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गोसाई नाचनी बजरंग नगर मोहल्ले की 65 वर्षीय रामप्यारी की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनकी मौत दुर्घटना से होने की पुष्टि हुई है। इससे पहले परिजनों ने लूट के बाद हत्या करने का आरोप लगाया था, जिसके बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया था। पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रामप्यारी का अंतिम संस्कार करवा दिया है। रामप्यारी का शव करनैलगंज-परसपुर मार्ग पर बजरंग नगर गांव के सामने कल सुबह करीब 7 बजे पड़ा मिला था। परिजन उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने आरोप लगाया था कि अज्ञात बदमाशों ने उनके सोने और चांदी के आभूषण लूटने के बाद विरोध करने पर उनकी हत्या कर दी है। पुलिस जांच में सामने आया कि रामप्यारी की नाक से खून नहीं निकल रहा था, जिससे लूट के बाद हत्या का आरोप संदिग्ध लगा। सीसीटीवी फुटेज और पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जांच के बाद प्रथम दृष्टया यह पुष्टि हुई कि उनकी मौत ट्रक की चपेट में आने से हुई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से ट्रक की पहचान करने का प्रयास कर रही है। करनैलगंज कोतवाल तेज प्रताप सिंह ने बताया कि महिला की मौत ट्रक की चपेट में आने से हुई थी। उन्होंने स्पष्ट किया कि परिजनों के आरोप के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया था, लेकिन अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में एक्सीडेंट से मौत की पुष्टि हुई है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/M4X9YEy