हाथरस में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार:पुलिस मुठभेड़ में पैरों में लगी गोली, अस्पताल में भर्ती
हाथरस में पुलिस ने बुधवार की रात को 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश पंकज को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। बदमाश के दोनों पैरों में गोली लगी है, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक शातिर वाहन चोर गांव जाउ को जाने वाले रास्ते के पास से गुजरने वाला है। सूचना के आधार पर एसओजी टीम, थाना हसायन पुलिस और मिशन शक्ति टीम ने ग्राम जाउ जाने वाले रास्ते पर चेकिंग शुरू की। चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आता दिखा। पुलिस टीम ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं रुका। जब पुलिस ने घेराबंदी करने की कोशिश की, तो शातिर वाहन चोर ने जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश पंकज पुत्र तेज सिंह निवासी बस्तोई, थाना हसायन के दोनों पैरों में गोली लगी। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल और एक तमंचा बरामद किया है। पंकज वही बदमाश है जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। 4 अगस्त को एसओजी टीम और थाना हसायन पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दो अंतरराज्यीय वाहन चोरों (अमित और बॉबी) का साथी था। उन दोनों की निशानदेही पर चोरी की पांच मोटरसाइकिलें बरामद हुई थीं और पंकज उस मामले में वांछित चल रहा था। पंकज एक शातिर अपराधी है जिसके खिलाफ थाना हसायन में चोरी, नकबजनी, आर्म्स एक्ट, धोखाधड़ी, गैंगस्टर एक्ट, आबकारी एक्ट और मारपीट सहित कई धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। इस गिरफ्तारी को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में प्रभारी एसओजी धीरज गौतम, थाना प्रभारी ललित कुमार और मिशन शक्ति की टीम शामिल थी। इस मुठभेड़ में महिला पुलिस कर्मी भी शामिल थी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/0yT9Zus
Leave a Reply